NIGHT CURFEW पर उपमुख्यमंत्री DUSHYANT CHAUTALA का विशेष ज्ञान, जरूर पढ़ें

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GURUGRAM

NIGHT CURFEW पर उपमुख्यमंत्री DUSHYANT CHAUTALA का विशेष ज्ञान, जरूर पढ़ें

NIGHT CURFEW पर उपमुख्यमंत्री DUSHYANT CHAUTALA का विशेष ज्ञान, जरूर पढ़ें


गुरुग्राम 

 नाइट कर्फ्यू के असर को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान 

यह लॉक डाउन नहीं है सिर्फ नाईट कर्फ्यू है 

आर्थिक गतिविधि को रोकने का काम नहीं किया जा रहा

 सिर्फ आम लोग 10:30 तक अपने घर पहुंच जाएं ताकि कोरोना वायरस की स्प्रेडिंग में कमी आए 

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को घटाने  के लिए और चेन तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्रयास जारी रहेंगे 

पलायन की कोई सूचना नहीं है हरियाणा से 


मैं अपील करना चाहूंगा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है हरियाणा प्रदेश लॉकडाउन की तरफ नहीं बढ़ रहा है 

पीएम ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा था कि हम लॉकडाउन की तरफ नहीं जाएंगे हम सिर्फ कोराना की बढ़ती रफ्तार को रोकना चाहते हैं 


 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात को लेकर दुष्यंत चौटाला  का पहला बयान 


मंत्रिमंडल विस्तार एकमात्र विषय नहीं था चर्चा का उनके साथ 

बॉर्डर पर जो किसान बैठे हैं उनको लेकर भी चर्चा हुई और किसानों से बातचीत दोबारा शुरू हो उसको लेकर भी चर्चा हुई जेपी नड्डा  के साथ 

 मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूंगा किसी वरिष्ठ मंत्री को इस टीम में और जोड़ कर किसान नेताओं के साथ दोबारा चर्चा  शुरू कराई जाए - दुष्यंत चौटाला 

किसान नेताओं से भी कहूंगा की चर्चा जारी रखें बिना चर्चा के समाधान नहीं 


गेहूं खरीद को लेकर परिस्थिति सबके सामने है कोई मंडी बंद नहीं हुई और पंजाब को भी हरियाणा की तर्ज पर किसानों के खाते में सीधे पैसे डालने की नीति पर आना पड़ा 


कुछ किसान नेता ऐसे हैं जो आढत की दुकान भी चलाते हैं और इस पूरे आंदोलन के प्राथमिक मास्टरमाइंड थे 


अब किसान नेताओं के हाथ ‌में आंदोलन नहीं रहा अब ऐसे लोग आ चुके हैं जो प्रदेश और राज्य की व्यवस्थाओं को खराब करना चाहते हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National