रोडवेज की बसों का परिचालन बंद करने की मांग की  कर्मचारी बोले, बसों के परिचालन से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

रोडवेज की बसों का परिचालन बंद करने की मांग की  कर्मचारी बोले, बसों के परिचालन से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

रोडवेज की बसों का परिचालन बंद करने की मांग की  कर्मचारी बोले, बसों के परिचालन से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण


रोडवेज की बसों का परिचालन बंद करने की मांग की 
कर्मचारी बोले, बसों के परिचालन से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
राजेंद्र कुमार . गोहाना
रोडवेज की बसों के परिचालन से विभागीय कर्मचारियों में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने का खौफ है। मोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बसों का परिचालन बंद करने की मांग की है। कर्मचारियों ने राज्य सरकार के परिवहन मंत्री के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उसने कहा कि रोडवेज की बसों का परिचालन होता रहेगा।
प्रदेश में कोरोना महामारी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महामारी के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा क्षेत्रगत   फैसले लिए जा रहे हैं। जिला सोनीपत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोडवेज विभाग द्वारा विभागीय कर्मचारियों को 50 फीसदी ऑड-ईवन के आधार पर ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रोडवेज कर्मचारी नेता अनिल गंगाना ने कहा कि सरकार द्वारा बेशक ऑड-ईवन के निर्देश दे रखे हैं लेकिन बसों में सवारियों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। राज्य सरकार के परिवहन मंत्री द्वारा भी बयान दिया गया है कि बसों का परिचालन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्री द्वारा इस प्रकार का बयान देना उचित नहीं है। कर्मचारी नेता संदीप स्वामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से कैथल और सफीदों में दो रोडवेज कर्मचारी मौत का निवाला बन चुके हैं। ऐसे में सरकार कर्मचारियों व आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की बसों के परिचालन को बंद करे। 
50 लाख रुपये का बीमा किया जाए
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज की बसों के परिचालन से विभागीय कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में सरकार मौजूदा स्थिति को देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा करे ताकि कुछ अनहोनी होने पर उसके परिवार का गुजारा आसानी से चल सके। 
-------------------
गोहाना सब डिपो में करीब 55 बसें हैं। सरकार के निर्देश पर बसों को 50 फीसदी ऑड-ईवन के आधार पर चलाया जा रहा है। इससे रोडवेज विभाग को रोजाना 5 से 6 लाख रुपये का घाटा भी हो रहा है।
-बलवान सिंह, सब डिपो इंचार्ज गोहाना 

Around The Web

Uttar Pradesh

National