ईओ ने औचक निरीक्षण कर बीएलओ के काम को जांचा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

ईओ ने औचक निरीक्षण कर बीएलओ के काम को जांचा

ईओ ने औचक निरीक्षण कर बीएलओ के काम को जांचा


ईओ ने औचक निरीक्षण कर बीएलओ के काम को जांचा
-सभी बीएलओ मिले हाजिर
गोहाना : Arun Kumar
 नगर परषिद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने सोमवार को उन केंद्रों का निरीक्षण किया जहां बीएलओ शहर के मतदाताओं की दावे व आपत्तियों को दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं की शंकाओं को दूर करके उन्हें संतुष्ट करें। आठ सेंटरों करीब 30 मतदाता दावे व आपत्तियां दर्ज करवा चुके हैं।
 नगर परिषद की अध्यक्ष व पार्षदों के चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को फाइनल करने की प्रक्रिया चली हुई है। नगर परिषद ने विधानसभा सूची को आधार मान कर शहर के 23 वार्डों की मतदाता सूची तैयार करवाई है। नगर परिषद द्वारा वार्डों के आधार पर तैयार मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां मांगे जा रहे हैं। इसके लिए वार्ड एक से तीन के मतदाताओं के लिए स्टेट वेयर हाउस गोहाना, वार्ड चार से छह के मतदाताओं के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय, वार्ड सात से नौ के मतदाताओं के लिए नगर परिषद कार्यालय, वार्ड 10 से 12 के मतदाताओं के लिए जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना, वार्ड 13 से 15 के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला धर्मपुरा बस्ती, वार्ड 16 से 18 के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर सात, वार्ड 19 से 21 के मतदाताओं के लिए हरियाणा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और वार्ड 22 से 23 के मतदाताओं के लिए गीता विद्या मंदिर स्कूल गोहाना में सुपरवाइजर व बीएलओ मतदाताओं के दावे व आपत्तियों को दर्ज कर रहे हैं। मतदाता 26 अप्रैल तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा व पालिका अभियंता राहुल मोर ने सोमवार को हरियाणा पब्लिक स्कूल के केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वे अन्य केंद्रों पर भी पहुंचे। केंद्रों पर बीएलओ हाजिर मिले। ईओ वर्मा ने कहा कि बीएलओ जो भी मतदाता आए रिकार्ड की जांच करके उसकी शिकायत दर्ज करें। दावे व आपत्तियों सुनने के बाद नगर परिषद दोबारा मतदाता सूची तैयार करवाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National