देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर

  1. Home
  2. NATIONAL

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर


देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों को लेकर हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में बुधवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई।महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 4084 नए मरीज मिले। 69.8% मरीज सिर्फ 7 जिलों में मिले हैं। 11 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सरकार ने देरी से लगाए गए काेरोना कर्फ्यू में 24 घंटे बाद ही एक घंटे की ढील दे दी। अब कर्फ्यू 9 के बजाय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
सरकार ने इसकी कोई वजह तो नहीं बताई। लेकिन, फैसले में बदलाव के पीछे 3 बड़ी वजह मानी जा रही हैं। पहली- पड़ोसी राज्यों में कर्फ्यू का समय 10 बजे से शुरू होना। दूसरी- रेस्टोरेंट आदि का इश्यू। तीसरी- रमजान का महीना शुरू होना। इसके लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने सीएम से मिलकर कर्फ्यू में राहत भी मांगी थी।
इसी बीच, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘लॉकडाउन नहीं लगेगा। उद्योग चलते रहेंगे। श्रमिकों को पलायन करने की जरूरत नहीं है।’ कोरोना अप्रैल में मार्च से भी ज्यादा घातक बनकर उभरा है। पिछले 13 दिन में हर दिन 2626 की औसत से कुल 34,146 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 158 की जान गई है। सक्रिय मरीज बढ़कर 25,231 (7.71%) हो गए हैं। इनमें 316 की हालत गंभीर बनी हुई है। 57 वेंटिलेटर और 259 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। प्रदेश में महाराष्ट्र जैसे हालात से बचने के लिए समय रहते सख्त कदम उठाना जरूरी है। नए आदेशों में इंडस्ट्री को छूट दी गई है, पर नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों के लिए क्षेत्र के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट से पास बनवाने होंगे। इसके लिए सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। डीएम की ओर से एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को कर्फ्यू की माॅनिटिरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National