दवा लेने आई नाबालिग युवती से अस्पताल में शर्मनाक हरकत, मौका पाकर एंबुलेंस चालक ने दबोचा

  1. Home
  2. HARYANA

दवा लेने आई नाबालिग युवती से अस्पताल में शर्मनाक हरकत, मौका पाकर एंबुलेंस चालक ने दबोचा

दवा लेने आई नाबालिग युवती से अस्पताल में शर्मनाक हरकत, मौका पाकर एंबुलेंस चालक ने दबोचा


हिसार। हरियाणा के बड़े अस्पताल में दवा लेने आई युवती से शर्मनाक हरकत सामने आई है। युवती से एम्बुलेंस चालक ने छेड़छाड़ की, उसे गलत गलत तरीके से छुआ तथा मौका पाते ही उसे दबोच लिया। सारी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला हिसार जिले में अग्रोहा स्थित PHC प्राइमरी हेल्थ सेंटर का है। हालांकि इस वारदात में पीड़िता की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन जब PHC इंचार्ज डॉ. संजीव सांवरिया ने घटना का वीडियो देखा तो आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
अग्रोहा पीएचसी में एंबुलेंस चालक ने अस्पताल में दवा लेने आई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज की वीडियो वायरल होने पर हुआ। फुटेज में आरोपी चालक नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है। घटना 28 अगस्त की है। मामले की शिकायत पीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव सामरिया ने अग्रोहा थाना पुलिस को दी है।
वायरल वीडियो में एंबुलेंस चालक बिजेंद्र नाबालिग को दवा देने के बहाने दवा स्टोर में बुलाकर गले लगाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। डॉ. संजीव ने बताया कि वह घटना के दिन बाहर थे। 30 अगस्त को अस्पताल आने पर उन्होंने दवा स्टोर की सीसीटीवी वीडियो को देखा तो घटना का पता चला। इसके बाद स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की। अभी नाबालिग मरीज का पता नहीं चल पाया है कि वह कहां की रहने वाली थी। अग्रोहा पुलिस ने पोक्सो एक्ट और 354 धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी विजेंद्र अग्रोहा के पास के गांव किरोड़ी का रहने वाला है। PHC इंचार्ज डॉ. संजीव सावरिया ने बताया कि वह अपने कार्यालय में हेल्थ सेंटर की सीसीटीवी चेक कर रहा था। तब उन्होने देखा कि 28 अगस्त को सुबह करीब 7 बजे एंबुलेंस चालक विजेंद्र ने दवाखाना खोला है। उस समय एक युवती भी वहां पर आ जाती है, जो वहां दवा लेने के लिए आई है। विजेंद्र उसे दवा देने के बहाने पकड़ लेता है और उसके साथ अश्लील हरकत करता है। जब युवती उससे खुद को छुड़वाकर बाहर जाने लगती है तो वह उसका रास्ता रोकता है।
इसके बाद युवती वहां से रोते हुए बाहर चली जाती है। इंचार्ज डॉ. संजीव के अनुसार, हो सकता है युवती ने किसी डर या परेशानी के कारण घटना के बारे में किसी के आगे जिक्र न किया हो, लेकिन हेल्थ सेंटर में एक एंबुलेंस चालक द्वारा किसी अकेली युवती के साथ इस तरह का व्यवहार करना आपराधिक घटना है। इसलिए पुलिस को शिकायत दी गई है। इंचार्ज डॉ. संजीव सांवरिया के अनुसार आरोपी विजेंद्र इससे पहले भी एक लड़की के साथ इसी तरह की गलत हरकत कर चुका है, जिस बारे में अस्पताल में शिकायत भी आई थी, लेकिन आरोपी सुबूतों के अभाव में बच गया था।

Around The Web

Uttar Pradesh

National