सिंगापुर: नौकरानी पर हमले व अपशब्द कहने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को एक साल का कारावास

  1. Home
  2. NATIONAL

सिंगापुर: नौकरानी पर हमले व अपशब्द कहने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को एक साल का कारावास

सिंगापुर: नौकरानी पर हमले व अपशब्द कहने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को एक साल का कारावास


सिंगापुर की कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय मूल के एक व्यक्ति को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। उसे अपनी नौकरानी पर हमले व उसे अपशब्द कहने का दोषी माना गया है। पीड़ित नौकरानी भी भारत की ही रहने वाली है।

द स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राजमणिक्कम सुरेश कुमार 35 को नौकरानी वाडिवेल पर हमले व उसके खिलाफ आपराधिक कृत्य करने के आरोप में एक एक काउंट का दोषी माना गया है। यह नौकरानी पहली बार सिंगापुर आई है और वह यहां अपने पति की चाची, जो कि खुद भी घरेलू नौकरानी है, के अलावा किसी को नहीं जानती।

पीड़िता को राजमणिक्कम ने अप्रैल 2018 में 400 सिंगापुर डॉलर प्रति माह की दर से काम पर रखा था। उसका जिम्मे सफाई व खाना बनाना समेत अन्य घरेलू कामकाज थे। सुनवाई के दौरान उप लोक अभियोजक थियागेश सुकुमारन ने कोर्ट को बताया कि 18 अक्तूबर 2018 में को राजमणिक्कम घर लौटा तो नशे में था। उस वक्त पीड़िता किचन में आरोपी के लिए थोसाई नामक कोई व्यंजन बना रही थी।

खाने की मेज पर चटनी का कटोरा रखने के बाद, वह किचन में लौट आई और एक चम्मच की तलाश करने लगी, जिसका उपयोग वह भोजन तैयार करने के लिए कर रही थी। सुकुमारन ने कहा कि जब वह ऐसा कर रही थी, तो उसने महसूस किया कि आरोपी उसके बगल में बड़ा चम्मच पकड़े हुए खड़ा था। इससे उसने उसका बायां हाथ जला दिया।

सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल नहीं किया और कोई सफाई भी नहीं दी। सिंगापुर में नौकर को गर्म चीज से दागने व हमला करने पर 10 साल तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। इस मामले में आरोपी को एक साल की सजा सुनाई गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National