Ronaldo: Fifa World Cup के बीच रोनाल्डो को बड़ा झटका -

  1. Home
  2. Sports

Ronaldo: Fifa World Cup के बीच रोनाल्डो को बड़ा झटका -

cristiano ronaldo

फुटबॉल एसोसिएशन (FA) ने रोनाल्डो को उनके मिसबिहेव करने की वजह यह सजा दी गई है। 


Fifa World Cup: फुटबॉल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को एक बड़ा झटक लगा है। रोनाल्डो पर जुर्माना और दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन्होने 9 अप्रैल को एफए (MA) कप के दौरान एवर्टन के एक फैंस के साथ मिसबिहेव किया था जिस वजह उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है।  इस दौरान रोनाल्डो इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के लिए खेल रहे थे। गोडिसन पार्क में मैनचेस्टर की टीम 0-1 से हार गई थी। रोनाल्डो इस हार को सहन नहीं कर पाए और अपना गुस्सा एक एक बच्चे पर उतार दिया। फुटबॉल एसोसिएशन (FA) ने रोनाल्डो को उनके मिसबिहेव करने की वजह यह सजा दी गई है। 

World Cup में लागू नहीं होगा प्रतिबंध

आपको बता दें कि द मिरर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रोनाल्डो पर (50 हजार यूरो) 42 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना और इसके साथ एफए कप (FA Cup) की ओर से दो मैच का बैन लगाया गया है। लेकिन यह प्रतिबंध वर्ल्ड कप में लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध सिर्फ एफए टूर्नामेंट के लिए ही लागू रहेगा। 

जानिए मामला 

इसी साल अप्रैल के महीने में मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम और एवरटन बीच मुकाबला खेल रहा था। मैनचेस्टर यूनाइटेड को चैम्पियंस लीग में क्वालिफाई करने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।  इस हार के बाद टीम की चैम्पियंस लीग में क्वालिफाई करने की उम्मीदें कमजोर पड़ गई थीं। इसी दौरान मैच हारने के बाद रोनाल्डो ने मैदान से बाहर आते समय गुस्से में एक बच्चे के हाथ से उनका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया था। इस दौरान ये फैन उनकी वीडियो बना रहा था। हालांकि, रोनाल्डो ने अपने इस घटना के बाद अफ़सोस जताते हुए माफ़ी भी मांग ली थी। लेकिन इस घटना का वीडियो भी सामने था। जिसमे उस बच्चे की मां ने कहा था कि मेरे बेटे को हाथ में चोट आई है। ऐसे में स्थानीय पुलिस दवारा रोनाल्डो को चेतावनी भी दी गई थी।

यह भी पढ़े: 

*  Fifa World Cup के बीच Cristiano Ronaldo ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड, Club के खिलाफ दिया था विवादित बयान-

 Anjali Arora Night Video: MMS Leak के बाद इस तरह आईं नजर सुनसान सड़क पर, देखे वीडियो

*  Nora Fatehi अपनी चाल को लेकर हुई Troll - देखे वीडियो

*  बहन के वैवाहिक संबंधों में खटास के चलते जीजा की हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National