Ind vs SL T20 Records: भारत के टी-20 सीरीज में 10 बड़े रिकॉर्ड्स

  1. Home
  2. Sports

Ind vs SL T20 Records: भारत के टी-20 सीरीज में 10 बड़े रिकॉर्ड्स

T20

- टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत


Ind vs SL T20 Records: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में तीसरा T-20 मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहली टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, युजवेंद्र चहल का भारत के लिए टॉप विकेट टेकर बनना और सूर्यकुमार यादव का 6 महीने में तीसरा टी-20 शतक जमाना शामिल है। हम इन सभी रिकॉर्ड को विस्तार से जानेंगे।

1. युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
तीसरे मैच में भारत के युजवेंद्र चहल ने  2 विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल में उनके 90 विकेट इसके साथ पूरे हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की उन्होंने बराबरी की। चहल ने 74 मैचों में 90 विकेट लिए। 

2. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी शनाका

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने तीनों मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। आखिरी मैच में दसुन ने 2 छक्कों के साथ 17 बॉल पर 23 रन बनाए। दूसरा छक्के में ही उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैचों में 29 छक्के पूरे किये। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शनाका टॉप पर पहुंच गए।

3. टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत

T20
भारत ने श्रीलंका को 91 रन से मात दी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 20 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 93 रन से मैच जीता था। 

4.  भारत टी-20 सीरीज से अजेय
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5वीं टी-20 सीरीज जीती। टीम इंडिया घर में पिछली 12 टी-20 सीरीज से अजेय है। टीम ने इस दौरान 10 सीरीज जीतीं और 2 ड्रॉ कराईं। आखिरी बार भारत को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज हराई थी।

5. पंड्या की कप्तानी में लगातार तीसरी जीत 
भारत ने लगातार 7वीं टी-20 सीरीज जीती है। आखिरी बार जून 2022 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से टी-20 सीरीज ड्रॉ खेली थी। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में हार्दिक ने कप्तानी की। यह सीरीज हमने 1-0 से जीती। अब श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में हार्दिक ने कप्तानी की। सीरीज 2-1 से जीती।

6. 19वीं बार टी-20 में हराया

T20 Match

भारत ने श्रीलंका को आखिरी मैच में 19वीं बार टी-20 में हराया। टीम इंडिया ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 9 मैचों में हार और एक मैच बेनतीजा रहा। 

7. बैटिंग में अक्षर का नया रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने बैटिंग करते हुए सीरीज के 3 मैचों में 117 रन बनाए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर-6 या इससे नीचे बैटिंग कर 92 रन बनाए थे।

8. सूर्या ने तीसरे टी-20 में तोड़े कई रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में शतक पूरा कर 51 बॉल में 112 रन की नॉटआउट पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 219.60 का रहा। इंग्लैंड के खिलाफ  जुलाई 2022 में पहला शतक जड़ने के बाद उन्होंने 6 महीने के अंदर ही तीसरा शतक जड़ दिया। इतने कम समय में तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले सूर्या दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।

9. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन किये पूरे

सूर्यकुमार ने 112 रन की पारी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे किये। उन्होंने 843 गेंदों में इतने रन बनाए जो सबसे तेज है। उन्होंने 45वें मैच की 43वीं पारी में ये मुकाम हासिल कर दिखाया। ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर रहने वाले सूर्यकुमार ने भारत के लिए 45 मैच में 1578 रन बनाए हैं।

10.  सूर्या 10वीं बार बने प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव को 112 रन की पारी का प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। यह उनका 45 मैचों में 10वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था। भारत के लिए सूर्या से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जीते हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National