रोहतक: जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में बॉक्सर के खिलाफ FIR

  1. Home
  2. Sports

रोहतक: जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में बॉक्सर के खिलाफ FIR

रोहतक: जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में बॉक्सर के खिलाफ FIR

K9 MEDIA 


रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल के दौरान फर्जी दस्तावेजों पर हिस्सा लेने का मामला सामने आया। आरोपी बॉक्सर ने अपनी आखिरी फाइट हिसार के बॉक्सर को हराकर जीती थी| इसके बाद हिसार के बॉक्सर के पिता की शिकायत पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खेलने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है| वार्ड 4 शास्त्री नगर हैसर निवासी नरेश वालिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि एशियन कप 11 अगस्त को रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था| जिसमें उनके बेटे देवांश का जूनियर ग्रुप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला मुक्केबाज हार्दिक के साथ था। उसे देखने पर ऐसा लग रहा था कि उसकी उम्र ज्यादा है| जब उससे उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया।

आयु 3 वर्ष कम की गई

नरेश वालिया ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए उन्होंने सोनीपत से बॉक्सर हार्दिक का जन्म प्रमाण पत्र हासिल बनवाया| उनके प्रमाणपत्र में उनकी जन्मतिथि 25 मार्च 2005 दर्शाई थी। जबकि उन्होंने 25 मार्च 2008 के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल में भाग लेने के लिए फेडरेशन को धोखा दिया। जाली दस्तावेज़ों के कारण सीनियर ग्रुप की जगह जूनियर ग्रुप में खेलकर उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की गई। साथ ही बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई| इस शिकायत के आधार पर राेहतक रियल एस्टेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National