महिला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ऑनलाइन करें आवेदन-डॉ नीलम मलिक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

महिला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ऑनलाइन करें आवेदन-डॉ नीलम मलिक

महिला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ऑनलाइन करें आवेदन-डॉ नीलम मलिक


भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 -2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक छात्रायें 10 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन दाखिला फार्म भर सकती है। जानकारी देते हुए विवि  कुलसचिव डॉ नीलम मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में पी एच डी, सन्नाकोतर  ,स्नात्तक, पी जी डिप्लोमा , यू जी डिप्लोमा ,एडवांस डिप्लोमा ,सर्टिफिकेट कोर्स व दोनों रीजनल केंद्रों खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) के लिए भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है।   
उन्होंने कहा कि हमारा विवि हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र का एकलौता महिला विवि है जिसमे छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों की भी बहुत रूचि है। यहाँ का माहौल अभिभावकों को अपनी  बेटियों  लिए बहुत ही सुरक्षित महसूस करवाता है। उन्होंने बताया की पिछले 4-5 वर्षो में विवि में उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,दिल्ली ,पंजाब व जम्मू एवं कश्मीर की छात्राओं की संख्या बहुत बढ़ी है। डॉ  मलिक बताया कि विवि ने पिछले शैक्षणिक सत्र में इंजीनियरिंग विभाग में  बी. वॉक. मोबाइल कम्युनिकेशन व बी. वॉक. फैशन टेक्नोलॉजी एवं अपील डिजाइनिंग शुरू  किया था जिसमें छात्राओं ने बहुत अधिक रुचि दिखाई। विवि अपने व्यावसायिक कोर्स में शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए भी प्रयासरत रहता है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National