कामयाबी की कहानी UPSC Toppers की जुबानी

  1. Home
  2. NATIONAL

कामयाबी की कहानी UPSC Toppers की जुबानी

कामयाबी की कहानी UPSC Toppers की जुबानी


नई दिल्ली। देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी क्लीयर करना लगभग हर युवा का सपना होता है। हालांकि, इसमें सफलता चंद छात्रों को ही मिल पाती है।  सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ सतत प्रयास और धैर्य भी बेहद जरूरी है। जो अभ्यर्थी असफलताओं से सीखते हुए लगातार प्रयास करते रहते हैं उन्हें एक दिन सफलता जरूर मिलती है। सतत प्रयास और धैर्य की ऐसी ही एक कहानी है आईएएस बनने वाले बिहार के लाल शुभम कुमार की।

 शुभम कुमार का मानना है कि आप टॉपर बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना जरुरी है किसी को नीचा दिखाने के वजाए आप लोगों की मदद करिए और जब आप किसी की मदद करते हो तो भगवान् भी आपकी मदद करेगा है। इंसान को सफलता तभी मिल सकती है जब वो दूसरों को हराने के बारे में नहीं बल्कि खुद को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे।  तो आइए एक यूपीएससी टॉपर की कहानी उसकी ही जुबानी सुनाते है। इसके साथ ही शुभम कुमार का मानना है कि इंसान को खुदपर विश्वास होना चाहिए।

जब आपको खुद पर आत्मविश्वास के साथ -साथ खुद पर गर्व करेंगे। शुभम कुमार का कहना है कि जब आप खुद को जान पाएंगे तभी आप अपना सत प्रतिशत देंगे। शुभम कुमार का कहना है कि किसमत के साथ -साथ आपकी मेहनत भी रंग लाती है। अगर आपकी जिंदगी में संघर्ष है तो इस संघर्ष से हारने की वजह कुछ सिखने की कोशिश करिए। खुद पर विश्वास रहिए और ये सोचिए मई आज जो कल उससे बेहतर करके दिखाऊंगा। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National