उत्तराधिकारी की लड़ाई, कौन होगा हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक

  1. Home
  2. NATIONAL

उत्तराधिकारी की लड़ाई, कौन होगा हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक

उत्तराधिकारी की लड़ाई, कौन होगा हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक


प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमई मौत के बाद अगले उत्तराधिकारी पर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। अभी तक निरंजनी अखाड़े की ओर से उत्तराधिकारी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि से जुड़े बाघंबरी गद्दी मठ और निरंजनी अखाड़े के पास एक हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति है। ऐसे में जो इस गद्दी पर बैठेगा वह अकूत संपत्ति का मालिक होगा।

प्रयागराज के अलावा भी महंत नरेंद्र गिरि के आधिपत्य में मेजा, करछना, कौशांबी, झूंसी के अलावा मध्यप्रदेश, हरिद्वार और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में एक हज़ार करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है जिसमे मठ, मंदिर और जमीन शामिल हैं।

इसीलिए नरेंद्र गिरि की मौत से बाघंबरी मठ और निंरजनी अखाड़े की संपत्ति को भी महंत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National