शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र का ऐसा मिडिल स्कूल जहां सिर्फ एक ही अध्यापक, स्कूल और बच्चों को अध्यापकों का इंतजार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र का ऐसा मिडिल स्कूल जहां सिर्फ एक ही अध्यापक, स्कूल और बच्चों को अध्यापकों का इंतजार

शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र का ऐसा मिडिल स्कूल जहां सिर्फ एक ही अध्यापक, स्कूल और बच्चों को अध्यापकों का इंतजार


यमुनानगर | मुकारबपुर गांव राजकीय माध्यमिक स्कूल कई सालों से अध्यापकों का इंतजार कर रहा है. यहां मिडिल स्कूल में 61 बच्चों के लिए सिर्फ एक अध्यापक और एक हेड टीचर है. कई सालों से यहां विभिन्न विषयों के अध्यापक नहीं है जिसके बारे में वह शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं शिक्षा मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र का मुकारबपुर गांव का मिडिल स्कूल कई सालों से अध्यापकों के इंतजार में है. यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक टीचर है और एक हेड टीचर है जो भी बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक इस स्कूल में 61 बच्चे पढ़ते हैं. यहां 4 टीचर्स के पद खाली है. पहले यहां 5 टीचर्स की जगह 4 अध्यापक हुआ करते थे लेकिन ड्राइंग टीचर निकाले जाने के बाद एक पद खाली हुआ और फिर एक अध्यापक की प्रमोशन हो गई उसके बाद वह पद भी खाली हो गया और एक अध्यापक की ट्रांसफर हो गई जिसके बाद यह सिर्फ एक अध्यापक और एक हेड टीचर रह गया है. स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों का कहना है कि हालांकि टीचर्स की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन उनके स्कूल में जो एकमात्र टीचर हैं और हेड टीचर हैं वे दोनों मिलकर उन्हें पढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन विभिन्न विषयों के अध्यापक ना होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी आती है उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनके स्कूल में टीचर भेजे जाएं | 

Around The Web

Uttar Pradesh

National