बहू-किराएदार के बीच अनैतिक संबंध का शक, बच्चों समेत 5 की बेरहमी से हत्या
Suspicion of immoral relationship between daughter-in-law-tenant, brutally murdered 5 including children https://www.youtube.com/channel/UCygCtgNZA52ufRRilMmO6Ig/community https://k9media.live/ https://www.facebook.com/k9mediainfo

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. हत्या के पीछे अनैतिक संबंधों का शक वजह है. दरअसल, एक मकान मालिक को शक था कि उसकी पुत्रवधु और किराएदार के बीच अनैतिक संबंध है, जिसके बाद मकान मालिक ने वारदात को अंजाम दिया.
मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने का है. सुबह-सुबह इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने थाने में पहुंचकर पांच लोगों की हत्या की बात का खुलासा किया. उसने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया.
हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया. हत्यारोपी को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.