Taliban का Panjshir पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान, NRF ने दावे को किया खारिज

  1. Home
  2. NATIONAL

Taliban का Panjshir पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान, NRF ने दावे को किया खारिज

Taliban का Panjshir पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान, NRF ने दावे को किया खारिज


आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने पंजशीर (Panjshir) पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर का अंतिम गढ़ पूरी तरह से जीत लिया है.

तालिबान ने पंजशीर से जारी की तस्वीरें

तालिबान ने पंजशीर की तस्वीरें जारी की हैं. एक तस्वीर में पंजशीर में तालिबानी झंडा फहरता (Taliban's Flag Hoists In Panjshir) नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ तालिबानी कमांडर पंजशीर में मौजूद हैं और पीछे की दीवार पर अहमद शाह मसूद की फोटो है. तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर समेत अफगानिस्तान के सभी 34 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है.

इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में पंजशीर

तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अल्लाह की मदद और हमारे लोगों के समर्थन से पंजशीर भी इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में आ गया है. पंजशीर में विद्रोही हार गए हैं और बाकी भाग गए हैं. पंजशीर में दबाए गए और सम्मानित लोगों को रिहा कर दिया गया हैजबीउल्ला ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि पंजशीर के लोगों के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. आप सभी हमारे भाई हैं. हम सभी मिलकर एक लक्ष्य के लिए देश की सेवा करेंगे. पंजशीर पर जीत के बाद पूरे देश में युद्ध खत्म हो गया है. हमारे देश में शांति और समृद्धि आएगी.

क्या झूठा है तालिबान का दावा?

वहीं नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) ने तालिबान के दावे को खारिज किया है. NRF ने कहा कि तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठा है. NRF के जवान पूरी घाटी में अहम जगहों पर मौजूद हैं और जंग जारी है. हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उसकी मदद करने वालों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इंसाफ और आजादी नहीं मिल जाती है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National