Chat GPT: नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा!

  1. Home
  2. Technology

Chat GPT: नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा!

Chat GPT

AI टूल से अफरा-तफरी का माहौल


Chat GPT: जब आप Google पर  कुछ भी सर्च करते है तो आपके सामने कईं लिंक ओपन हो जाते है जिनमें से आपको सही लिंक सेलेक्ट करना होता है। इससे कहीं आगे है ChatGPT जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है इससे सवाल पूछने पर ये उस सवाल का सही जवाब देता है। ये बेहद दमदार AI टूल है लेकिन ये नौकरियों के लिए खतरा बन सकता है। आइये आपको बताते है ये App कैसे  

क्या है ChatGPT

ChatGPT का मतलब जेनरेटिव प्री ट्रेन सॉफ्टवेयर जो कि AI सोफ्टवेयर है जो लोगों के सवालों का जवाब देता है। आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर किसी इंसान की तरह सोच-समझकर आपके सवालों के जवाब देता है और आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आपको कोई मशीन जवाब दे रही है ये जवाब वैसा ही होगा जैसा कोई इंसान देता है। मार्केट में इस सॉफ्टवेयर की चर्चा तेजी से हो रही है लोग गूगल के लिए चैट जेपीटी को खतरा बता रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये गूगल को पीछे छोड़ देगा और आगे निकल जाएगा। हम आपको इस सॉफ्टवेयर की खासियतों के बारे में बताएंगे जिसकी बदौलत ये गूगल सर्च से आगे निकल सकता है।  

इंसानों की तरह सोंच-विचार करके देगा जवाब

चैट जीपीटी यूजर्स के सवालों का जवाब देगा जो इंसानों की तरह सोंच-विचार करके जवाब देगा जिसमें गलती की कोई गुंजाइश ही नहीं होगी। जब आप गूगल सर्च करते हैं तो आपको कई सारे सवालों के जवाब मिलते हैं जिनमें से कुछ आपके काम के होते हैं और कुछ नहीं। 

लोगों की नौकरियों पर खतरा

ये सॉफ्टवेयर कुछ नौकरियों के लिए खतरा साबित हो सकता है। ये सॉफ्टवेयर इंसान की भाषा समझता है और इंसानों की तरह जवाब देता है। ऐसे में कॉल सेंटर की नौकरियां और कंटेंट राइटिंग करने वाले लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा सकता है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National