Flipkart Sale का आखिरी दिन, 29,900 रुपये का फोन 16 हजार में Google Pixel 6a, जानिए ऑफर

  1. Home
  2. Technology

Flipkart Sale का आखिरी दिन, 29,900 रुपये का फोन 16 हजार में Google Pixel 6a, जानिए ऑफर

wd


Google Pixel 6a Discount on Flipkart: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल खत्म होने वाली है. सेल में Google Pixel 6a स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

इस साल के खत्म होने के साथ ही Flipkart Sale भी खत्म हो रही है. प्लेटफॉर्म पर Year End Sale चल रही है. इस सेल में आप विभिन्न स्मार्टफोन्स को नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के बेनिफिट्स के साथ खरीद सकते हैं. कुछ स्मार्टफोन्स को आप इन ऑफर्स के बाद बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आप एक मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Google Pixel 6a एक अच्छा ऑप्शन है. ये फोन सेल में 29,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर आपको कई ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप हैंडसेट को 16 हजार या इससे कम के बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऑफर्स की डिटेल्स.

Google Pixel 6a पर हैं बंपर ऑफर गूगल ने इस हैंडसेट को भारत में 43,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, Flipkart पर ये स्मार्टफोन 29,900 रुपये में मिल रहा है. अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड है, तो आप इस पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. वहीं Federal Bank कार्ड पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह से फोन की प्रभावी कीमत 26,900 रुपये हो जाती है. हैंडसेट पर आपको 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.

इस ऑफर के बाद आपको स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर मिल सकता है. वैसे तो किसी हैंडसेट की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर आपको पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू 11 हजार रुपये मिलती है, तो आप इस फोन लगभग 16 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? अगर आप एक मिड रेंज बजट वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये डिवाइस अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा और बैटरी एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही आपको क्लिन यूआई भी मिलेगा. फोन में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Google Tensor प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज दिया गया है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 12.2MP का मेन सेंसर और 12MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 4410mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National