तेजेंद्र सरोहा बने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

तेजेंद्र सरोहा बने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

तेजेंद्र सरोहा बने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष


  गोहाना:
 शहर में सोनीपत रोड स्थित शेर सिंह स्कूल में सोमवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। आरके हिंदू स्कूल के संचालक तेजेंद्र सरोहा को एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक का संयोजन और अध्यक्षता शेर सिंह स्कूल के निदेशक महेंद्र सिंह मलिक ने की।
 एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा की मौजूदगी में सोनीपत जिले के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। तेजेंद्र सरोहा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। सरोहा ने कहा कि वे पद की गरिमा को ध्यान में रख कर काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हर वर्ग प्रभावित हुआ है। सरकार को सरकारी स्कूलों में बिना एनओसी के दाखिले के निर्णय को वापस लेना चाहिए। शर्मा ने कहा कि अब संक्रमण का असर कम हो चुका है और स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। बैठक में एसोसिएशन की प्रदेश सचिव मीना नरवाल, भिवानी खंड के प्रधान हरीराम स्वामी, मुकेश, जयवीर सिंह, जोगेंद्र नरवाल, दलबीर, शमशेर सिंह, जयभगवान, प्रदीप मलिक आदि मौजूद रहे।

तेजेंद्र सरोहा बने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

Around The Web

Uttar Pradesh

National