हरियाणा मे कोरोना की भयानक लहर

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा मे कोरोना की भयानक लहर

हरियाणा मे कोरोना की भयानक लहर


हरियाणा मे कोरोना की भयानक लहर
शुक्रवार को 6559 नए मरीज मिले, प्रदेश में
स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान 30 
तक बंद,आधी सवारियों के साथ चलेंगी बसें

प्रदेश में 6 दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 87.13% बढ़ोतरी हो चुकी है।। 6 मरीजों में यूके के स्ट्रेन वाला कोरोना मिला है। हरियाणा व्यापार मंडल के चेयरमैन रोशन लाल गुप्ता समेत 23 मरीजों की मौत हो गई। सक्रिय मरीज बढ़कर 34,837 हो गए हैं। पहली बार गंभीर मरीजों की संख्या 503 हो गई है। इनमें 88 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसे देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू के बाद अब दिन में भी सख्ती के लिए एसओपी जारी की है। सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, आईटीआई, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समेत शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है। बसें क्षमता से आधी सवारियों के साथ चलेंगी। टैक्सी, कार में ड्राइवर समेत 3 लोग ही बैठ सकेंगे। ऑटो व ई-रिक्शा में दो सवारियां बैठेंगी। बाइक पर 2 लोग बैठ सकेंगे। दोनों के लिए हेलमेट-दस्ताने पहनना अनिवार्य है। नाइट कर्फ्यू के दौरान डीसी जरूरत पर धारा-144 लागू कर सकेंगे। लोगों को विवाह समेत सभी कार्यक्रम दिन में करने को प्रेरित करेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक है। मास्क पहनना अनिवार्य है। नियम के उल्लंघन पर 500 रु. जुर्माना होगा। 20 अप्रैल से एक सप्ताह तक विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। उधर, सरकार ने अधिक संक्रमण वाले 12 जिलों पर एक-एक सीनियर आईएएस अधिकारी की कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर ड्यूटी लगा दी है। गुड़गांव व फरीदाबाद में हेल्थ विभाग की विशेष टीम भी भेजी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National