महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान विभाग 4 जून को छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान विभाग 4 जून को छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान विभाग 4 जून को छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।


रोहतक | पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. राजेश धनखड़ ने बताया कि- ससटेनेबल डेवलपमेंट, इनवायरमेंटल पॉल्यूशन, बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन, क्लाइमेट चेंज तथा रोल ऑफ इंडिविजुअल इन नेचुरल रिसोर्स कंजर्वेशन आदि विषयों पर उपरोक्त प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के विद्यार्थी 3 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में करा सकते हैं। ये प्रतियोगिताएं पर्यावरण विज्ञान विभाग में आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
रोहतक, 28 मई। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान में संचालित रिसर्च मैथडोलोजी कार्यशाला आज संपन्न हो गई।
जगन्नाथ विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रो. चांसलर प्रो. वी.के. अग्रवाल ने इस कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. अग्रवाल ने शोधार्थियों को ईमानदारी से शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शोध का उपयोग समाज कल्याण के लिए होना चाहिए। उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए विधि विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने समापन सत्र की अध्यक्षता की। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। विधि विभाग की अध्यक्षा प्रो. कविता ढुल ने स्वागत भाषण दिया। डा प्रतिमा ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डा. श्रुती सुधा आर्य ने मंच संचालन किया। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National