हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद


पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों कोे गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अंकित व दीपक पुत्र विरेन्द्र निवासी गांधी नगर, जोगेन्द्र, रामसिंह पुत्र धनसिंह व सचिन पुत्र रामसिंह निवासी सैयां खेड़ा जिला सोनीपत के रहने वाले हैै।
      इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि मनिन्द्र पुत्र आनन्द निवासी सैयां खेड़ा ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मेेरे गांव के ही जोगेन्द्र, राजा, दीपक, सचिन व अंकित ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल किया है। इस घटना का उक्त मनिन्द्र के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त उ0नि0 प्रेम प्रकाश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों अंकित व दीपक पुत्र विरेन्द्र निवासी गांधी नगर, जोगेन्द्र, रामसिंह पुत्र धनसिंह व सचिन पुत्र रामसिंह निवासी सैयां खेड़ा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि रास्ते को लेकर हुये विवाद में इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National