निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ प्रशासन कराएगा केस।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ प्रशासन कराएगा केस।

निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ प्रशासन कराएगा केस।


अस्पताल संचालक बोले आधे घंटे की आक्सीजन बची है मरीज को कही और ले जाओ।देर रात हंगामा। नोडल अधिकारी पहुंचे तो जांच में 6 घंटे की ऑक्सीजन मिली। कोरोना पोस्टिव डॉक्टर भी स्टाफ समेत डीसी से मिलने पहुंचा।


जिला प्रशासन सीओ अश्वनी मलिक के मुताबिक उक्त अस्पताल में डॉक्टर खुद भी पॉजिटिव है। इसके बावजूद रात को अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ के साथ वे डीसी ऑफिस पहुंचे उन्होंने कहा कि 6 घंटे के ऑक्सीजन होने के बावजूद पैनिक पैदा कर दिया। उक्त अस्पताल के खिलाफ इन सब बातों को लेकर केस दर्ज कराया जाएगा।

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के एक नामी प्राइवेट अस्पताल में देर रात ऑप्शन खत्म होने की सूचना से हड़कंप मच गया संचालकों ने मरीजों के परिजनों को देर रात  को कहा कि उनके पास आधे घंटे की ऑक्सीजन है चाहे तो अपने मरीज को दूसरी जगह ले जा सकते हैं इस पर कई परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया आनन-फानन में जांच अधिकारियों को भेजा गया जांच में 6 घंटे से ज्यादा क्वेश्चन मिली प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक की तरफ से जानबूझकर पैनिक चलाया गया है इस पर चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा

Around The Web

Uttar Pradesh

National