पूरे पैसे लेकर कम रसोई गैस दे रही है एजेंसी, डिलीवरी ब्वॉय ने कबूली हरकत, उपभोक्ताओं से की जा रही है बड़े स्तर पर ठगी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

पूरे पैसे लेकर कम रसोई गैस दे रही है एजेंसी, डिलीवरी ब्वॉय ने कबूली हरकत, उपभोक्ताओं से की जा रही है बड़े स्तर पर ठगी

पूरे पैसे लेकर कम रसोई गैस दे रही है एजेंसी, डिलीवरी ब्वॉय ने कबूली हरकत, उपभोक्ताओं से की जा रही है बड़े स्तर पर ठगी


एक तरफ फरीदाबाद वासियों को कोरोना की बजह से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों एलपीजी गैस सिलेंडर में धांधले बाजी का सिलसिला जोरों पर है, अदलक्खा गैस एजेंसी पर सिलेंडरों के अंदर 1 से डेढ़ किलोग्राम गैस कम करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है, आर्थिक स्थिति से जूझ रहे महंगाई के दौर में उपभोक्ताओ से पूरे पैसे लेने के बाद भी कम गैस दी जा रही है।

एक तरफ तो लोग कोरोना वैश्विक महामारी से परेशान है ऐसे में सभी काम धंधे पूरी तरीके से ठप है लोगों के पास खाने-पीने की व्यवस्था भी ढंग से नहीं हो पा रही है सरकार लगातार आम जनता के लिए तरह-तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कह रही है परंतु ऐसे में फरीदाबाद की जानी-मानी अदलखा गैस एजेंसी की करतूत सामने आई है जहां पर गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाले लोग उपभोक्ताओं तक जो सिलेंडर पहुंचाते उनमें 1 से 2 किलो गैस की कटौती करते हैं यह सिलसिला अब से नहीं बल्कि काफी लंबे समय से चल रहा है इस बात को खुद डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने कबूला है डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने बताया कि सभी डिलीवरी करने वाले लोग सिलेंडरों से गैस कटौती करते हैं और ब्लैक में बेचते हैं।

गैस उपभोक्ता देवदत्त शर्मा की माने तो काफी लंबे समय से यह सिलसिला चल रहा है वह जब सिलेंडर मंगाते हैं तो उस सिलेंडर के अंदर गैस कम पाई जाती है हर बार गैस सिलेंडर में 1 से 2 किलो गैस कम होती है और ऐसा ही आज हुआ जब उन्होंने सिलेंडर बुक कराया और सिलेंडर जब घर पहुंचा तो उस सिलेंडर के अंदर एक से डेढ़ किलो गैस की कटौती की हुई थी साथ ही कई अन्य सिलेंडर भी चेक किए तो अन्य सिलेंडरों के अंदर भी गैस कम पाई गई इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है और एजेंसी के मैनेजर को भी बुला लिया है ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए जो गरीब जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।।

 वही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और गैस एजेंसी के मैनेजर मामले को रफा-दफा करने में जुट गए और कार्रवाई करने की वजह मामले को खत्म करने की बात कहने लगे।
साथ ही इसमें एक सवाल और खड़ा होता है कि पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की वजह मामले को रफा-दफा करने में क्यों लगी है।।

अब सवाल यह उठता है कि क्या इसी प्रकार गैस एजेंसी द्वारा किसी प्रकार की धांधले बाजी होती रहेगी या फिर इसके खिलाफ कोई कार्यवाही भी की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National