रोहतक में पकड़ा गया गोवंश से ठूंस ठूंस कर भरा गया कैंटर

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक में पकड़ा गया गोवंश से ठूंस ठूंस कर भरा गया कैंटर

रोहतक में पकड़ा गया गोवंश से ठूंस ठूंस कर भरा गया कैंटर


रोहतक। कैंटर में गोवंश की तस्करी कर लेकर जा रहा चालक पुलिस के पीछा करने पर भाग निकला। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया, जिसमें 12 बैलों को हिसार की तरफ से तस्करी कर लाया गया था। पुलिस आरोपित चालक की तलाश में लगी हुई है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सांपला थाने के एएसआइ जगमेर सिंह अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दिल्ली-हिसार हाईवे पर तड़के करीब चार बजे एक कैंटर आता दिखाई दिया। कुलताना चौक के पास कैंटर को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ने कैंटर की स्पीड तेज कर दी। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पुलिस को आता देख आरोपित चालक सांपला बस स्टैंड के पास कैंटर छोड़कर वहां से फरार हो गया। आरोपित की काफी तलाश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली, जिसके अंदर बैलों को भरा गया था। उनके लिए खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। कैंटर को सांपला गोशाला में लाया गया, जिसके बाद बैलों को गोशाला में छोड़ा गया। बैलों की संख्या 12 थी। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गोवंश को हिसार की तरफ से तस्करी कर लाया गया था। कैंटर के नंबर के आधार पर पुलिस उसके चालक की तलाश में लगी हुई है, जिसके बाद यह पता चलेगा कि कैंटर का चालक कौन था और वह गोवंश को कहां लेकर जा रहा था। गौरतलब है कि जिले में गोवंश तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सप्ताह भी सांपला थाना पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा था। इसके अलावा भी काफी मामले पकड़े जा चुके हैं। पुलिस लगातार इन मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National