Panipat : बिजली निगम से ठगे गए 5.47 लाख रुपए भागी कंपनी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat : बिजली निगम से ठगे गए 5.47 लाख रुपए भागी कंपनी

Panipat : बिजली निगम से ठगे गए 5.47 लाख रुपए भागी कंपनी


K9media

Panipat; 

हरियाणा के पानीपत में बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली बिल भुगतान लेने के लिए अधिकृत की गई कंपनी का लगातार फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। बीते दिनों बिजली निगम द्वारा जिले के कई क्षेत्रों के संबंधित थानों में कंपनी द्वारा गबन की गई करीब 55 लाख की राशि का केस दर्ज करवाया था।

अब, एक और बड़ा गबन सामने आया है। समालखा क्षेत्र से कंपनी 5 लाख 47 हजार रुपए का 212 लोगों से भुगतान ले गई। ये राशि बिजली निगम के खाते में जमा नहीं करवाए। जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के सर्कल प्रभारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लोगों को दी रिसीविंग, मगर निगम को नहीं दिया पैसा

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में UHBVN उपमंडल अधिकारी समालखा ने बताया कि मेसर्स ई-पे इंफोसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बिल लेने के लिए अधिकृत किया गया था। कंपनी ने 212 उपभोक्ताओं से भुगतान ले लिया व उन्हें रिसीविंग दे दी गई।

लेकिन राशि निगम पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई। न ही बिजली निगम खाते में जमा करवाई की गई। कुल 212 उपभोक्ताओं से कंपनी ने 5 लाख 47 हजार 293 रुपए लिए हैं। जो बिजली निगम में जमा करवाने थे। मगर कंपनी ये रुपए लेकर रफू-चक्कर हो गई है। इसमें कंपनी के सर्कल प्रभारी जयदीप निवासी लतीफ गार्डन असंध रोड व सकल प्रभारी केपी सिंह निवासी असंध रोड पानीपत की भूमिका है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National