चलते ऑटो पर अचानक आ गिरा कंटेनर, स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, ऑटो काट कर निकाली गईं लाशें

  1. Home
  2. DELHI

चलते ऑटो पर अचानक आ गिरा कंटेनर, स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, ऑटो काट कर निकाली गईं लाशें

चलते ऑटो पर अचानक आ गिरा कंटेनर, स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, ऑटो काट कर निकाली गईं लाशें


नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आईटीओ के पास रिंग रोड पर हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रहा कंटेनर पास से निकल रहे एक ऑटो पर जा गिरा। बता दें कि एक ऑटो में चार लोग सवार थे। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  जिसके चलते ड्राइवर समेत ऑटो की तीन सावरियां बुरी तरह से सड़क पर चिपक गईं। वहीं ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार सुबह इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के गेट नंबर 16 के पास ITO के नजदीक रिंगरोड़ में हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। किसी तरह से मृतकों को ऑटो के नीचे  से निकालकर LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चारों की डेड बॉडी खून से लथपथ हो चुकी थीं। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।  मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों सवारियां हरियाणा की हो सकती हैं।

पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में तीन सवारी और एक ऑटो ड्राइवर बताया जा रहा है। आईपी एस्टेट थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि  कंटेनर रिंग रोड की तरफ से आ रहा था, जबकि ऑटो राजघाट की तरफ से आ रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि ऑटो करावल नगर के रहने वाले दिनेश गौड़ का है। पुलिस ने जब बात की तो उसने बताया कि ऑटो सुरेंद्र नाम के शख्स को किराए पर चलाने के लिए दिया हुआ था। 

बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि पुलिस और स्थानीय लोग भी ऑटो के नीचे दबे लोगों को नहीं निकाल सके। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, फिर आईपी एस्टेट थाने की टीम, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, एंबुलेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ऑटो काट कर उसमें से लाशों को निकाला गया। चारों की हालत इतनी बुरी हो चुकी थी उनका चेहरा भी पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, इसके साथ ही कंटेनर चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।  वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि ट्रक मालिक जितेंद्र ने बताया कि चावल से लदा ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था। वहीं, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National