हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में इस बार लोकल स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANCHKULA

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में इस बार लोकल स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में इस बार लोकल स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में इस बार लोकल स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, ताकि नकल को रोका जा सके। कोरोना के चलते स्कूलों में 8-9 माह पढ़ाई ठप रही है, लेकिन 20 अप्रैल से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने सख्त नियम बनाए हैं। बता दें कि शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने मीटिंग आयोजित कर पूर्ववर्ती परीक्षाओं की तुलना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने इस बार जिस स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, उसमें वहां से स्टाफ को ड्यूटी पर नहीं रखने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा दूसरे स्थान पर परीक्षा देते पकड़े जाने वाले युवक को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा। उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया जाएगा। अपने स्थान पर दूसरे विद्यार्थी को बैठाने वाले परीक्षार्थी पर भी 3 साल तक परीक्षा देने पर बैन लगा दिया जाएगा। पूर्व की भांति परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए बोर्ड के उड़नदस्ते के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के उड़नदस्तों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National