वैक्सीन लगवाने वाली गर्भवतियों पर संक्रमण का असर कम होगा: डा. महेंद्रू

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

वैक्सीन लगवाने वाली गर्भवतियों पर संक्रमण का असर कम होगा: डा. महेंद्रू

वैक्सीन लगवाने वाली गर्भवतियों पर संक्रमण का असर कम होगा: डा. महेंद्रू


बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रू ने कहा कि गर्भवती महिलाएं कोरोनारोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाने वाली गर्भवतियों में कोरोना संक्रमण का असर कम होगा। डा. महेंदू्र ने यह बात मेडिकल कालेज में कम्युनिटी मेडिसिन और गाइनोक्लाजी विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कही।
 डा. राजीव महेंद्रू ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं के लिए अधिक घातक साबित हुई। संक्रमण की चपेट में आने से की कई गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई। गर्भवती महिलाओं में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित है। गर्भवती वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाने महिला संक्रमित हो जाती है तो संक्रमण का असर कम होगा। उन्होंने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्भवतियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की अपील की। संगोष्ठी की अध्यक्षता डा. जेपी माजरा ने की। इस मौके पर मेडिकल कालेज के एमएस डा. धीरज, डा. स्वर्ण कौर, डा. रमेश वर्मा, डा. सुनीता सिवाच, डा. शिवानी, डा. प्रीति, डा. पिंकी ने विचार व्यक्त किए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National