सरकार ने किया युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने के लिए मजबूर-हुडडा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

सरकार ने किया युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने के लिए मजबूर-हुडडा

सरकार ने किया युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने के लिए मजबूर-हुडडा


सरकार ने किया युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने के लिए मजबूर-हुडडा
मॉनसून सत्र में भर्ती घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे- हुड्डा
कोरोना के दौरान ऑक्सीजन, दवाई व इलाज नहीं मिलने से हुई मौतों पर सरकार से मांगेंगे जवाब- हुड्डा 

11 अगस्त, चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा कि एक के बाद एक सामने आ रहे पेपर लीक घोटालों ने युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया है। उनकी आवाज को विधानसभा के मॉनसून सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। सत्र शुरू होने से पहले 19 तारीख को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसमें उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनपर प्रदेश की जनता सरकार से जवाब चाहती है। कांग्रेस चाहती है की सेशन लंबा चले लेकिन सरकार की नियत लंबा सेशन चलाने की नहीं लगती।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि कांग्रेस विधानसभा में बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। क्योंकि आज हरियाणा राष्ट्रीय औसत से 4 गुना ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। ऊपर से सितम यह कि सरकार युवाओं को नौकरियां देने की बजाय घोटाले करने और भर्तियां करने की बजाय भर्तियों को कैंसिल करने में लगी हुई है। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह की भयानक स्थिति का सामना प्रदेश की जनता को करना पड़ा, उसपर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा। सरकार ने दूसरी लहर के दौरान ना सिर्फ जनता की तकलीफों से मुंह फेरा बल्कि ऑक्सीजन, दवाई और इलाज की कमी से लोगों की मौतों को भी नजरअंदाज कर दिया। प्रदेश की जनता और मीडिया गवाह है कि सरकार की लापरवाही व बदइंजामी के चलते हजारों लोगों की जानें चली गई। लेकिन सरकार ने ना जरूरत के वक्त और ना ही मौतों के बाद कोरोना से पीड़ित परिवारों की मदद की।   

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि करीब 9 महीने से किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। लेकिन प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार केंद्र से किसानों की वकालत करने की बजाय उनपर राजद्रोह की धाराओं के तहत झूठे मुकदमे दर्ज करने में लगी है। इतना ही नहीं बढ़ती महंगाई, पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भी खेती की लागत बढ़ा दी। आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी का बजट भी बिगाड़कर रख दिया है। ऐसे में कांग्रेस लगातार सरकार से मांग कर रही है कि कम से कम प्रदेश सरकार वैट की दरों में कमी करके प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करे। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक खेलों में प्रदेश के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पूरी दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ाया है। इसलिए सभी खिलाड़ियों को उचित इनाम और पद देकर उन्हें सम्मानित किया जाए। स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को सेना में ऑनरेरी कर्नल पद दिया जाए। रवि दहिया, बजरंग पुनिया, हॉकी खिलाड़ियों डीएसपी पद और प्रदेश के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी उनकी उपलब्धियों के मुताबिक उच्चतम पद और सम्मान राशि दी जाए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National