SBI स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख है नजदीक, जानें योजना से जुड़ी सभी बातें !

  1. Home
  2. NATIONAL

SBI स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख है नजदीक, जानें योजना से जुड़ी सभी बातें !

SBI स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख है नजदीक, जानें योजना से जुड़ी सभी बातें !


इस साल 15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर एक स्कीम का ऐलान किया गया। 15 अगस्त के दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की तरफ से स्पेशल डिपाॅजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) की घोषणा की गई थी, जिसमें निवेश करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, 'आइए आजादी के इस 75वें वर्ष को प्लैटिनम डिपाॅजिट (Platinum Deposit) के साथ मनाते हैं। एसबीआई टर्म डिपाॅजिट (Term Deposit) और स्पेशल टर्म डिपाॅजिट (Special Term Deposit) के आकर्षक फायदे का लाभ उठाएं। ऑफर 14 सितंबर तक ही है।'

निवेश करने की आखिरी तारीख है 14 सितंबर 2021

SBI प्लैटिनम डिपाॅजिट

समय सीमा- 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन

पात्रता क्या होगी ?

1- NRE और NRO सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपाॅजिट (2 करोड़ रुपये से कम)

2- नया या रिन्युवल टर्म डिपाॅजिट भी किया जा सकता है।

3- टर्म डिपाॅजिट और स्पेशल टर्म डिपाॅजिट

4- NRE डिपाॅजिट (525 दिनों और 2250 दिनों के लिए)

ब्याज दर

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 75 दिनों के टर्म डिपाॅजिट पर 3.90% ब्याज दे रही है। जबकि प्लैटिनम डिपाॅजिट पर 3.95% ब्याज देने का प्रस्ताव है।
  • 535 दिनों के समय सीमा के लिए अभी 5.00% ब्याज मिल रहा है। लेकिन प्लैटिनम पर 5.10% ब्याज मिलेगा। वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपाॅजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है।
  • सीनियर सिटीजन के लिए तय ब्याज दर
  • 75 दिन के निवेश पर इस समय 4.40% ब्याज की जगह 4.45% ब्याज, 525 दिनों के लिए 5.50% की जगह 5.60% की ब्याज और 2250 दिन के 6.20% ब्याज देने का प्रस्ताव है।

ब्याज के पैसे का भुगतान कैसे होगा

  • टर्म डिपाॅजिट- मासिक और तिमाही ब्याज का भुगतान होगा।
  • स्पेशल टर्म डिपाॅजिट के निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National