मोस्ट वांटेड बदमाश को साथियों सहित सोनीपत पुलिस ने 36 घण्टों में किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

मोस्ट वांटेड बदमाश को साथियों सहित सोनीपत पुलिस ने 36 घण्टों में किया गिरफतार

मोस्ट वांटेड बदमाश को साथियों सहित सोनीपत पुलिस ने 36 घण्टों में किया गिरफतार


गोलियां मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त पांच हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को साथियों सहित सोनीपत पुलिस ने 36 घण्टों में किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 36 घण्टों में गोलियां मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त पांच हजार रूपये ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को साथियों सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मनप्रीत उर्फ गोलू पुत्र रणसिंह निवासी दोदवा, अंकित पुत्र सतीश निवासी आंवली, नरेन्द्र उर्फ बन्टा पुत्र रणधीर निवासी दोदवा, अमरदीप उर्फ भूरिया पुत्र सतबीर निवासी बलियानी जिला भिवानी व अनूप उर्फ चीता पुत्र राकेश निवासी बिरहा जिला हाथरस यू0पी0 का रहने वाला है।
    सहायक पुलिस अधीक्षक गोहाना श्रीमति निकिता खट्टर ने पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को सम्बोन्धित करते हुये बताया कि गत 05 अगस्त को सोमबीर पुत्र हरिराम निवासी दोदवा ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि मनप्रीत उर्फ गोलू पुत्र रणसिंह निवासी दोदवा व इसके साथियों ने मेरे भाई राजेन्द्र की गांव दोदवा की सीमा में गोलियां मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
 अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिये थे। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार की टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त पांच हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश मनप्रीत उर्फ गोलू पुत्र रणसिंह निवासी दोदवा व इसके साथियों अंकित पुत्र सतीश निवासी आंवली, नरेन्द्र उर्फ बन्टा पुत्र रणधीर निवासी दोदवा, अमरदीप उर्फ भूरिया पुत्र सतबीर निवासी बलियानी जिला भिवानी व अनूप उर्फ चीता पुत्र राकेश निवासी बिरहा जिला हाथरस यू0पी0 को 36 घण्टों में गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पहले हुये लड़ाई झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों ने पहले भी गत 28 फरवरी 2021 को मृतक पर जानलेवा हमला करने की घटना को अन्जाम दिया था।
गिरफतार आरोपियों का अपराधिक विवरण इस प्रकार हैः-    1. गिरफतार आरोपियों ने जून 2021 में गांव सामण पुठी जिला रोहतक में हत्या करने की घटना।
2. जून 2021 में सांपला जिला रोहतक से स्कूटी लूटने की घटना।
3. जून 2021 में पंजाब में गैंगवार की घटना में।
4. अनूप उर्फ चीता ने कुलदीप फजा गोगी गैंग के गुर्गे को जी0टी0बी0 हस्पताल दिल्ली से पुलिस हिरासत से भगाने की घटना में।
5. गुरूग्राम में रवि जागसी के साथ मिलकर दो हत्या करने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National