दुकानदार को हनी ट्रैप मे फंसाकर ब्लैकमेल कर रूपए ऐंठने की आरोपी युवती को पुलिस ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

दुकानदार को हनी ट्रैप मे फंसाकर ब्लैकमेल कर रूपए ऐंठने की आरोपी युवती को पुलिस ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार।

दुकानदार को हनी ट्रैप मे फंसाकर ब्लैकमेल कर रूपए ऐंठने की आरोपी युवती को पुलिस ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार।


MUKESH RAJPOOT FARIDABAD/K9MEDIA

फरीदाबाद के तिगांव थानाक्षेत्र में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती ने दुकानदार को फंसाकर होटल में ले जाकर अंतरंग संबंध बनाए फिर शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने तीन लाख रुपए की मांग दुकानदार से की। न देने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए एक लाख रुपए वसूल भी लिए। बाकी बचे दो लाख रुपए लेने के लिए बार बार वह शिकायतकर्ता को धमकाती रही। परेशान दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जाल बिछाकर 50 हजार रुपए दोबारा देते हुए युवती को गिरफ्तार करलियाहै। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त मे दिखाई दे रही ये वाही युवती है जिसको पुलिस ने 50 हजार लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है फरीदाबाद के तिगांव निवासी दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कूलर की दुकान करते हैं। उसने दुकान में दो कर्मचारियों को भी रख्रा है। एक दिन एक युवती उनकी गैर मौजूदगी में दुकान पर आयी और कर्मचारियों से विजिटिंग कार्ड लेकर गयी थी। कुछ दिन बाद उसने कूलर लेने के बहाने फोन किया और रेट पूछे।  उसने अपना नाम सुरभि बताया। 4 मार्च को उसने मिलने की इच्छा जताते हुए सेक्टर 64 बुलाया। वहां से ओयो होटल् में चलने को कहा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि युवती होटल में उन्हें ले जाकर अंतरंग संबंध बनाए। पांच मार्च की सुबह सुरभि (काल्पनिक नाम) ने फोन कर अनर्गल बातें करना शुरू कर दी। इसके बाद वह  दुकान पर आ गई। उसने  तीन लाख रुपये देने को कहा। ऐसा न करने पर उसके अश्लील फोटो  वायरल करने की धमकी दी। दुकानदार ने डरकर 21 मार्च की शाम 3.15 बजे एक लाख रुपये  दे दिए।  इसके बाद भ्ी पीछा नहीं छोड़ा बकाया दो लाख् रुपए न देने पर दुष्कर्म का अारोप लगा केस दर्ज कराने की धमकी दी। युवती 7 अप्रैल को फिर दुकान पर आई।  बदनामी के डर से 50 हजार रुपये और देने की हामी भर दी। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जाल बिछाकर 50 हजार रुपए में से कुछ के नंबर नोटकर दुकानदार को युवती के पास भेजा। दुकानदार ने युवती को दुकान के पास बुलाकर पैसे दे दिया। इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पकड़ी युवती बल्लभगढ़ क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है

Around The Web

Uttar Pradesh

National