ताबड़तोड़ गोलियों से फिर दहला गांव, शराब ठेकेदार की हत्या, बचाने आये ग्रामीणों पर भी चली गोलियां, रोहतक रेफर

  1. Home
  2. HARYANA

ताबड़तोड़ गोलियों से फिर दहला गांव, शराब ठेकेदार की हत्या, बचाने आये ग्रामीणों पर भी चली गोलियां, रोहतक रेफर

ताबड़तोड़ गोलियों से फिर दहला गांव, शराब ठेकेदार की हत्या, बचाने आये ग्रामीणों पर भी चली गोलियां, रोहतक रेफर


 हरियाणा में गैंगवार और पुरानी रंजिशों के चलते कई जगहों पर फायरिंग हो चुकी है। कल दोपहर झज्जर जिले के गांव बरहाणा में शराब ठेकेदार और प्रॉपर्टी डीलर युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। तीन कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने अपनी गाड़ी में बैठे ठेकेदार पर एक के बाद एक कई फायर कर दिए। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर उसका पिता और अन्य ग्रामीण बीच-बचाव में आए, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी फायर कर दिए। गनीमत यह रही कि गोली उनको नहीं लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। बाद में ठेकेदार को उपचार के लिए रोहतक ले जाया गया। जहां निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा के झज्जर में कार सवार बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसे बचाने के लिए पहुंचे लोगों पर भी बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। झज्जर के दुजाना थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों पर केस दर्ज किया हैं। सूत्रों के अनुसार गोली चलाने वाले बदमाश जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान प्रवीन उर्फ बोडू पुत्र रामभगत निवासी गांव बरहाणा के तौर पर की गई है। आज पीजीआई रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दरअसल, झज्जर के गांव बरहाना निवासी प्रवीन उर्फ बोडू प्रॉपर्टी डीलर के अलावा शराब का बड़ा ठेकेदार था। कुछ समय पहले तक उसका प्रदीप उर्फ धौला नाम के शख्स के साथ शराब ठेकों में हिस्सा था। इस बीच दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। रविवार को प्रवीन उर्फ बोडू अपने गांव बरहाना में मुख्तयारें वाली गली में अपनी गाड़ी में बैठा हुआ था। तभी 3 गाड़ियों में सवार होकर आए 13-14 बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चली दी। गोलियों की आवाज सुनकर प्रवीन के पिता रामभगत अपने साथियों के साथ बचाने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

आरोप है कि प्रदीप उर्फ धौला ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रवीन को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता रामभगत की शिकायत पर प्रदीप उर्फ धौला, रामबीर, रविंद्र, जलदीप, जयदीप, कुलदीप, अजय उर्फ रैंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया है। डीघल चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि मृतक के पिता रामभगत की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ​फिलहाल आरोपियों के बारे में सुराग नहीं लग पाया हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National