डीजल डालकर पत्नी काे लगा दी थी आग, पति को उम्रकैद की सजा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

डीजल डालकर पत्नी काे लगा दी थी आग, पति को उम्रकैद की सजा

डीजल डालकर पत्नी काे लगा दी थी आग, पति को उम्रकैद की सजा


हिसार। जिले के गांव मोहला में पत्नी पर डीजल डाल जलाकर मारने के मामले में अदालत ने दोषी करार पति तेजा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस ने 24 नवंबर 2017 को बास थाना में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में मरने से पहले विवाहिता अनीता ने बयान देते हुए बताया था कि 22 नवंबर को वह घर में मौजूद थी। इस दौरान पति तेजा के साथ कहासुनी हो गई थी। तेजा ने ड्रम से डीजल निकालकर उसके ऊपर डाल दिया और आग लगा दी। अनीता का कहना था कि उसके झुलसने के दौरान और शोर मचाने के दौरान भी तेजा सब देखता रहा। कोई मुझे बचाने के लिए आया तो उसे घर में घुसने नहीं दिया। मैंने खुद ड्रम से पानी निकाल कर अपने ऊपर डाला और जले हुए कपड़े उतारे फैंके और मैं बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। फिर मुझे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाद में उपचार के दौरान अनीता ने दम तोड़ दिया। अदालत ने इस मामले में पति तेजा को 2 सितंबर को दोषी करार देते हुए 6 सितंबर को सजा सुनाने का दिन मुकर्रर किया था। अदालत ने सोमवार को दोषी पति को उम्रकैद तथा 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।


Around The Web

Uttar Pradesh

National