महिला ने परिजनों को चाय में पिलाया नशीला पदार्थ, घर से लाखों की जेवर- नकदी लेकर फरार, तीन बच्चों की मां है महिला

  1. Home
  2. HARYANA

महिला ने परिजनों को चाय में पिलाया नशीला पदार्थ, घर से लाखों की जेवर- नकदी लेकर फरार, तीन बच्चों की मां है महिला

महिला ने परिजनों को चाय में पिलाया नशीला पदार्थ, घर से लाखों की जेवर- नकदी लेकर फरार, तीन बच्चों की मां है महिला


भिवानी। भिवानी के लोहारू क्षेत्र में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। एक महिला चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर स्वजनों को बेहोश कर दिया और घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार राजस्थान के जिला चुरु के गांव औजरिया निवासी सतबीर ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में मंजीत नाम की लड़की से हुई थी। उससे उसके दो बेटी व एक बेटा है। पिछले काफी दिनों से वह ढिगावा गांव में अपनी बहन सुमित्रा के पास परिवार सहित रहता है। सुबह छह बजे उसकी बहन सुमित्रा, उसकी बेटी तथा उसकी पत्नी मंजीत व तीनों बच्चे सही सलामत थे। दिनचर्या के अनुसार पत्नी मंजीत पूरे परिवार के लिए चाय लेकर आई। इस चाय को पीते ही वे सब बेसुध हो गए। पड़ोसी टीलू उर्फ राजबीर ने शाम तीन बजे घर आकर हमें पानी के छींटे मारकर उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार उठते ही उन्हें उल्टी शुरू हो गई। होश में आने पर उसकी बहन सुमित्रा ने घर में पत्नी मंजीत को ढूंढा, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली। शक होने पर उन्होंने घर में बिखरा सामान देखा। अलमारी व संदूक खुली पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था। घर से डेढ़ लाख रुपये नकद तथा सोने-चांदी के कई कीमती जेवरात गायब मिले। इसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्होंने अस्पताल में अपना इलाज कराया। आरोपित पत्नी पति का मोबाइल भी अपने साथ ले गई। बच्चे घर ही छोड़ गई। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National