प्रदेश के गांवों में कोरोना से मचा कोहराम, सरकार छुपा रही मृतकों के आंकड़े

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

प्रदेश के गांवों में कोरोना से मचा कोहराम, सरकार छुपा रही मृतकों के आंकड़े

प्रदेश के गांवों में कोरोना से मचा कोहराम, सरकार छुपा रही मृतकों के आंकड़े


सैलजा का आरोप- प्रदेश के गांवों में कोरोना से मचा कोहराम, सरकार छुपा रही मृतकों के आंकड़े

प्रदेश के गांवों में कोरोना से मचा कोहराम, सरकार छुपा रही मृतकों के आंकड़े



चंडीगढ़। (ब्यूरो) हरियाणा काग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हरियाणा प्रदेश में शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोहराम मचा हुआ है। भाजपा-जजपा सरकार की नाकामियों की लपटों से प्रदेश झुलस रहा है। लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही। सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के साथ ही कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से जो उन्हें रिपोर्ट मिल रही हैं उनके अनुसार मृतकों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से कई गुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में न तो मरीजों को ऑक्सीजन मिल रही है, न बेड मिल रहे हैं, न वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है।

यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोमवार को जींद, रोहतक और भिवानी जिले की कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेने के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के मौजूदा हालातों के बारे में कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली और कमेटियों द्वारा इस महामारी में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। 

There is chaos in the villages of the state from Corona, the government is hiding the figures of the dead

Around The Web

Uttar Pradesh

National