ये है रोहतक में खट्टर राज की 'गड्ढा मुक्त' सड़क,दे रही हादसों को न्यौता

  1. Home
  2. HARYANA

ये है रोहतक में खट्टर राज की 'गड्ढा मुक्त' सड़क,दे रही हादसों को न्यौता

ये है रोहतक में खट्टर राज की 'गड्ढा मुक्त' सड़क,दे रही हादसों को न्यौता


रोहतक। जब भी चुनाव का वक्त आता है, तो सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को बेहतर सड़क, बिजली और पानी देने का दावा करती है। ऐसा ही एक दावा सरकार के बनते ही हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया था और मनोहर वादे किये थे। सरकार ने कहा था कि वह प्रदेश की हर सड़क को गड्ढा मुक्त करेंगे। लेकिन सरकार के लगभग 8 साल बीत जाने के बाद भी ये वादा अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

बरसात के बाद शहर की सड़के बदहाल हो चुकी है। सड़कें पर गड्ढों का अंबार है, जो हादसों की वजह भी बन रहे है। बारिश के दौरान पानी से लबालब गड्ढा भरने के कारण दूर से उसका पता नहीं लग पाता। ऐसे में दुपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों के पलटने के आसार बने रहते हैं। गड्ढे के कारण वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। लाेगाें ने प्रशासन से बदहाल सड़कों को ठीक करने व पानी निकासी के लिए मांग की थी। कई बार नगर निगम को सचेत किया जा चूका है। सड़कों पर जहां-जहां गहरे गड्ढे बने उनको भरवाने की मांग प्रशासन से की थी ताकि कोई हादसा न हाे। टूटी सड़कों की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

वैसे तो शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं है जो गड्ढों से भरी न हो लेकिन अशोका से लेकर लेबर चौक तक 300 मीटर तक अनगिनत गड्ढे हैं। और फिर उसके बाद झज्जर चुंगी से सुनारिया चौक तक 700 मीटर सड़क पर सीवर के 23 मेनहोल के आसपास 33 गहरे गड्‌ढे हैं। यहां से होकर गुजरना वाहन चालकों के लिए जोखिम साबित हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन को झेलनी पड़ रही है। बाइक-स्कूटी का पहिया गड्‌ढों में फंसने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह समस्या दो साल से है। इसके बावजूद आज तक नगर निगम ने इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। इधर, कच्चा बेरी रोड रेलवे फाटक पुल निर्माण के चलते बंद है।

इससे सब्जी मंडी व अनाज मंडी की ओर आने जाने वाले वाहन इसी रास्ते होकर निकलते हैं। इससे यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। 14 सितंबर वर्ष 2019 को तत्कालीन सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने झज्जर चुंगी से सुनारिया चौक ट्रेंचलेस सीवर लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।

दावा किया था कि जल्द ही 24 इंच मोटाई वाली सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क दुरुस्त करेंगे, लेकिन दो वर्ष बाद भी हालात नहीं सुधरे। वार्ड 21 से पार्षद व डिप्टी मेयर अनिल कुमार और वार्ड 16 की पार्षद दीपिका नारा ने बताया कि निगम कमिश्नर, मेयर मनमोहन गोयल और ठेकेदार को कई बार अवगत कराया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। 28 सितंबर को निगम की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

वहीं लोगों को कहना है कि पूरी सड़क पर ये समझ नहीं आता कि सड़क पर गढ्डे हैं या गढ्डे में सड़क बनी हुई है। सड़क पर बड़े वाहन चलना तो दूर छोटे वाहन भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं जो बारिश में पानी भर जाने के कारण दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में वाहन चालक गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। मार्ग टूट जाने के कारण उसमें से बडे़-बड़े पत्थर बाहर निकल आए हैं। जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

नगर निगम मेयर  मनमोहन गोयल बोले कि झज्जर चुंगी से सुनारिया चौक तक सीवर की मेनलाइन बिछाई गई है। यहां की टूटी सड़क की मरम्मत के लिए अमृत योजना के ठेकेदार को 3 बार कह दिया गया। फिर भी सड़क को ठीक नहीं किया। अब सोमवार को निगम के संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को निगम कार्यालय बुलाकर बात की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National