कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को ये सरकार हर महीने देगी 5,000 रुपए की मदद

  1. Home
  2. NATIONAL

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को ये सरकार हर महीने देगी 5,000 रुपए की मदद

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को ये सरकार हर महीने देगी 5,000 रुपए की मदद


नई दिल्ली। (ब्यूरो) कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहारा बनकर आई है। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी में अपने अभिभावक या माता/पिता को खोने वाले बच्चों को 5 हजार रुपए की पेंशन देने की घोषणा की है। साथ ही इन बच्‍चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी।

इस महामारी में अनाथ हुए परिवार को हर महीने राशन भी दिया जाएगा। इसकी घोषणा मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है, कुछ ने अपने बुढ़ापे की सहारे की लाठी खोई है, कुछ ने पलकों की छाया खोई है। इसलिए, हमने तय किया है कि ऐसे परिवारों को जिनके घर में जीविकोपार्जन करने वाला कोई नहीं बचा, उन्हें शासन द्वारा 5,000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हम इन परिवारों को सरकार की गारंटी पर लोन देंगे, जो काम करना चाहते हैं। लाभ की पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है, जहां पति/पिता इत्यादि नहीं रहे, तो अगर उनकी पत्नी/बहु काम करना चाहे तो उनको भी राज्य सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का व्यापार करने के लिए कर्ज दिया जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National