रोहतक के नजदीक ये गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा, 6 हत्यारों ने तीन को सरेआम मारी गोलियां

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक के नजदीक ये गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा, 6 हत्यारों ने तीन को सरेआम मारी गोलियां

रोहतक के नजदीक ये गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा, 6 हत्यारों ने तीन को सरेआम मारी गोलियां


रोहतक से सटे गांव में एक बार फिर गैंगवार देखने को मिली। यहां आसौदा गांव में एक गाड़ी में आए बदमाशों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान नरेश और संजय के रूप में हुई जबकि गोलियां लगने से उनका तीसरा साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बहादुरगढ़ के संजीवनी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसके गले में गोली लगी है।

गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीण सकते में हैं। वारदात की सूचना पर एसपी राजेश दुग्गल समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी भी की लेकिन समाचार लिखे जाने तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम गांव आसौदा टोडरान में खरखौदा रोड स्थित एक खाद बीज की दुकान के बाहर बैठकर कुछ ग्रामीण बैठे थे। जिनमें गांव के संजय, नरेश और अनिल भी थे। इस बीच एक सफेद रंग की टाटा हैरियर कार में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही दुकान के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिससे अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए वहां बैठे लोग इधर-उधर छिपने के लिए जगह तलाशने लगे। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाई।

हमलावरों की फायरिंग से संजय(46) और नरेश(40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। महज कुछ मिनटों के अंदर ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार अनिल के गले में गोली लगी है और उसे ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर आसौदा थाना प्रभारी जसबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

डीएसपी राहुल देव वारदात स्थल पर और डीएसपी पवन कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। थोड़ी देर में एसपी राजेश दुग्गल भी मौके पर पहुंच गए। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार और सीआईए-1 के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार भी मौजूद रहे।  शुरुआती जांच के अनुसार हमलावर आसौदा गांव के ही रहने वाले थे और घटना के बाद बहादुरगढ़ की तरफ निकल गए। पुलिस आसौदा और इसके आसपास के गांवों में रहने वाले क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों की डिटेल निकलवा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात गांव की गैंगवार से जुड़ी हो सकती है। इस मामले को लेकर छानबीन चल रही है। 

हमलावरों के गाड़ी में बैठकर दिल्ली की तरफ भागने की सूचना के बाद झज्जर पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर नाकेबंदी करवा दी। हालांकि रात साढ़े 9 बजे हमलावर हाथ नहीं आए।

बता दें आसौदा गांव में सुरेश और रोहित उर्फ रेसकोप के गैंग सक्रिय हैं और इन दोनों के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही है। इसमें अब तक आसौदा गांव के 8 लोगों की हत्या हो चुकी है। मंगलवार शाम को हुई वारदात भी दोनों गैंग की इसी गैंगवार का नतीजा है। वहीं पुलिस ने कई स्थानों पर नाकेबंदी कराकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी पवन कुमार ने गैंगवार में वारदात होने की आशंका जताई है। असौदा गांव में चल रही गैंगवार में अब तक सात हत्याएं हो चुकी हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National