इस महिला सरपंच के पास है करोड़ों की संपत्ति, छापा डालने गए अधिकारी भी दौलत देख हैरान

  1. Home
  2. Politics

इस महिला सरपंच के पास है करोड़ों की संपत्ति, छापा डालने गए अधिकारी भी दौलत देख हैरान

इस महिला सरपंच के पास है करोड़ों की संपत्ति, छापा डालने गए अधिकारी भी दौलत देख हैरान


आपने सांसद विधायक और मंत्रियों के घरों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर सुनी होगी. कई दफा नेताओं के घर से करोड़ो रुपये का काला धन भी बरामद होता है. ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है जहां एक नेता के घर से 11 करोड़ की संपत्ति पकड़ी है. हैरानी की बात ये है कि ये नेता कोई मंत्री नहीं है बल्कि गांव की सरपंच है.

19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान 

जानकारी के अनुसार ये मामला रीवा के हुजूर तहसील में पड़ने वाले बैजनाथ गांव का है. जहां सूचना मिलने पर लोकायुक्त अधिकारी गांव पहुंचे. जब उन्होंने महिला सरपंच के घर पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. इस छापे में महिला सरपंच की काली कमाई का खुलासा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि करीब 11 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसमें सरपंच का आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल, लग्जरी गाड़ियां समेत तमाम जमीनों की रजिस्ट्री शामिल है. लोकयुक्त ने सरपंच के पास 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान लगाया है.

अचानक से गांव पहुंचकर मारा छापा

रीवा के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सरपंच सुधा सिंह के घर पर लोकयुक्त ने टीम के साथ अचानक से गांव पहुंचकर छापेमारी की. इस छापे में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है, जिसमें दो बंगले, 30 वाहन, मशीनरी, 36 प्लॉट और एक स्विमिंग शामिल है. लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच के बैजनाथ गांव और गोरहम में शारदापुरम के आवास में स्विमिंग पूल के साथ एक एकड़ के आलीशान बंगले का खुलासा किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दूसरे बंगले की कीमत करीब 1.5 करोड़ है. छापा मारने के बाद टीम को 80 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, 20 लाख रुपये के आभूषण, 36 जमीन की रजिस्ट्री समेत करीब 13 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी का पता लगाया है |पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरपंच के पास जेसीबी, डंपर, क्रशर और मिक्सर मशीन के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण सहित कुछ बीमा पॉलिसी भी हैं. लोकायुक्त पुलिस अभी जांच कर रही है, उनको शक है कि अभी और भी बेनामी संपत्ति मिल सकती है |

Around The Web

Uttar Pradesh

National