बाईक चोरी करने व खरीदने के आरोपियों को किया गिरफतार, चारी की गई बाईक बरामद, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बाईक चोरी करने व खरीदने के आरोपियों को किया गिरफतार, चारी की गई बाईक बरामद, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

बाईक चोरी करने व खरीदने के आरोपियों को किया गिरफतार, चारी की गई बाईक बरामद, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर


बाईक चोरी करने व खरीदने के आरोपियों को किया गिरफतार, चारी की गई बाईक बरामद, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

   जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने बाईक चोरी करने व खरीदने के आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र सुभाष निवासी छपरौली जिला बागपत, सोमनाथ पुत्र रकमसिंह निवासी साहजुड़ी जिला मुज्जफरनगर, आशू पुत्र रामबीर निवासी बणत जिला शामली, सुमित पुत्र सोनी, अमित पुत्र किरणपाल, रवि पुत्र धीरज व अक्षय पुत्र अजब सिंह निवासी कुरथल जिला मुज्जफरनगर यू0पी0 के रहने वाले है।
       इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सतीश निवासी अटेरना, मनोज निवासी बागपत, राहुल निवासी टिकोला व अंकित निवासी बख्तावरपुर ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि औधोगिक क्षेत्र कुण्डली से हमारी किसी नामपता नामालूम व्यक्तियों ने बाईकों को चोरी कर लिया है। इन घटनाओं के थाना कुण्डली में अलग-अलग अभियोग दर्ज किये गये।
अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही दीपक, प्रवीन व अरविन्द ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियांे की खोजबीन करते हुये चोरी की गई बाईकों को खरीदने के आरोपियों सुमित, अमित, रवि व अक्षय को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि सी0डी0 डिलैक्स मोटर साईकिल न0-एच0आर0-42बी0-5387, स्पलैण्डर मोटरसाईकिल डी0एल0-एस0ए0जेड0-2874, एच0एफ0 डिलैक्स एच0आर0-2021-टी0आर0-3360 व एच0एफ0 डिलैक्स मोटरसाईकिल न0 एच0आर0-10ए0बी0-9332 को दीपक सोमनाथ व आशू से खरीदी गई थी। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये बाईक चोरी करनेे के आरोपियों दीपक पुत्र सुभाष, सोमनाथ पुत्र रकमसिंह व आशू पुत्र रामबीर को भी गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार चोरी की गई बाईको को बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National