जिन लोगों ने नहीं लगवाई है कोविड वैक्सीन तो भूलकर भी न करें ये काम

  1. Home
  2. NATIONAL

जिन लोगों ने नहीं लगवाई है कोविड वैक्सीन तो भूलकर भी न करें ये काम

जिन लोगों ने नहीं लगवाई है कोविड वैक्सीन तो भूलकर भी न करें ये काम


1- रेस्तरां (Restaurants) और कैफे (Cafes) जाने से बचे इन दिनों त्यौहारों का सीजन है। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ रेस्तरां, कैफे या बार में जाना चाहते हैं। उनके साथ मस्ती मारना चाहते हैं, लेकिन कोविड का खतरा अभी डला नहीं है। वैसे तो ऐसा करना किसी के लिए भी रिस्क हो सकता है। लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन (Unvaccinated people) नहीं लगवाई है। उनके लिए यह खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं तो आप को संक्रमित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे में आपको खुद का ध्यान रखना जरूरी है।

2- भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचें (Overcrowded Public Transport)भारत में ज्यादातर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, बस, ट्रेन पर भी ज्यादा निर्भर रहते हैं और जिनमें ज्यादा भीड़-भाड़ रहती हैं। भले ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स को लेकर कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। लेकिन फिर भी लोग इन नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आते हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन लोगों को यात्रा करने से बचना सबसे अच्छा है, अगर कोई ज्यादा ही जरूरत है तभी बाहर निकलें वरना अपने घर में ही रहने की कोशिश करें।

3-मूवी थिएटर (Movie theatres) भारत के कई हिस्सों में सिनेमाघर (Movie theatres) अभी तक फिर से खुलने बाकी हैं, वहीं कई जगहों पर सिनेमाघर खुले हुए हैं, बिना वैक्सीन वालों लोगों को ऐसी जगह से बचना चाहिए। आपको संक्रमण का खतरा अधिक है और आप इसे दूसरों तक भी फैला सकते हैं।

4- क्राउड कॉन्सर्ट (Crowded concerts) बिना वैक्सीन लगवाएं किसी क्राउड कॉन्सर्ट में जाना भी आपके लिए किसी खतरे से खाली नहीं है। यहां आपको संक्रमित होने की संभावनाएं और बढ़ जाती है। कॉन्सर्ट में लोगों को आकर्षित करने की क्षमता होती है। हर कोई चिल्ला रहा है, जयकार कर रहा है, हंस रहा है, बात कर रहा है और बहुत कुछ। लोग कुछ COVID नियम भी तोड़ सकते हैं और कई बार बिना मास्क के घूम सकते हैं। ऐसे में आपको संभलने की ज्यादा जरूरत है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National