अवैध धर्मांतरण मामले में कलीम के तीन और साथी गिरफ्तार, खातों में मिले 20 करोड़ रुपये

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

अवैध धर्मांतरण मामले में कलीम के तीन और साथी गिरफ्तार, खातों में मिले 20 करोड़ रुपये

अवैध धर्मांतरण मामले में कलीम के तीन और साथी गिरफ्तार, खातों में मिले 20 करोड़ रुपये


अवैध धर्मांतरण मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार कलीम सिद्दीकी से जुड़े तीन और लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुजफ्फरनगर के फुलत के रहने वाला मोहम्मद इदरीस कुरैशी व मोहम्मद सलीम है। जबकि तीसरे व्यक्ति का नाम कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आतिफ है जो नासिक का रहने वाला है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 दिनों की रिमांड पर आए कलीम सिद्दीकी से पूछताछ के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
    
प्रशांत कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को मेरठ से गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। इसमें कलीम की संस्था जमीयते इमाम वलीउल्लाह अल इस्लामिया ट्रस्ट से जुड़े खातों में 20 करोड़ रुपये आने की बात शामिल है। इसमें से बड़ी राशि कलीम ने अपने साथ धर्मांतरण का काम करने वालों को भेजा है। जो पैसे ट्रस्ट के खातों में आए उसके आने का स्रोत कलीम नहीं बता सका। कलीम ने बताया कि उसने उम्मत को बढ़ाने की जिम्मेदारी को अपना फर्ज बनाया। कलीम ने पूछताछ में बताया है कि धर्म परिवर्तन कराने पर विदेशों में बैठे सहयोगियों को वह अवगत करा देता है। जिसके बदले मोटा पैसा मिलता है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National