GOHANA में व्यवस्था संभालने को तीन टीमें गठित

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GOHANA में व्यवस्था संभालने को तीन टीमें गठित

GOHANA में व्यवस्था संभालने को तीन टीमें गठित


व्यवस्था संभालने को तीन टीमें गठित
गोहाना :
 शहर में दुकानदार लाकडाउन का पालन करें और समय पर दुकानें बंद करें, इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। तीनों टीमें शहर का दौरा करेंगी और जो दुकानदार नियमों को तोड़ते पाया गया उसका चालान किया जाएगा।
 नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने लाकडाउन में ढील देते हुए आधी दुकानें एक दीन और बाकी की दुकानें अगले दिन खोलने की छूट दी है। दुकानदार सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। इसके बाद अगर कोई दुकानदार दुकान खोले मिला तो उसका चालान किया जाएगा। इसके लिए एमई राहुल मोर, योगेश तोमर व जेई सचिन के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। तीनों टीमें शहर में दौरा करेंगी।
 

समय में बदलाव करने की मांग
दुकानदारों ने एसडीएम प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंप कर दुकानें खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है। दुकानदारों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक सुबह जल्दी बाजार नहीं आते हैं। प्रशासन ने सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक दुकानें खोलने की मंजूरी दी है। दुकानदारों ने मांग की कि प्रशासन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकानें खोलने की मंजूरी दे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National