पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने रची ऐसी भयानक साजिश कि हो जायेंगे रोंगटे खड़े

  1. Home
  2. HARYANA

पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने रची ऐसी भयानक साजिश कि हो जायेंगे रोंगटे खड़े

पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने रची ऐसी भयानक साजिश कि हो जायेंगे रोंगटे खड़े


फतेहाबाद। हरियाणा में एक पति ने घर में छोटी छोटी बात पर क्लेश करने वाली पत्नी से छुटकारा पाने की लिए इतनी खतरनाक साजिश रची कि देखने सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। जिले के भूना क्षेत्र के गांव सनियाना के पास  भाखड़ा नहर में कार गिरने से मां- बेटे की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। विवाहिता सुमन व उसके ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की मौत एक षड्यंत्र के तहत की गई थी। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में कार चालक एवं मृतका सुमन के पति मनोज सोनी ने किया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने 29 अगस्त को मृतका सुमन देवी के पिता धर्मपाल सोनी की शिकायत पर उसके पति मनोज सोनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसलिए पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को मनोज सोनी को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी मनोज सोनी ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने की साजिश की पूरी कहानी की परत खोल कर रख दी। पुलिस पूछताछ में मनोज सोनी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में नरवाना निवासी धर्मपाल की बेटी सुमन के साथ हुई थी।

लेकिन शादी के बाद से ही सुमन उसके साथ हमेशा क्लेश रखती थी और हमेशा छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई- झगड़े पर उतर आती थी। जिससे वह पूरी तरह से तंग आ चुका था और उसने एक बार कीटनाशक का सेवन करके आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। मगर उसके परिवार के लोगों ने बचा लिया था। आरोपी ने बताया कि खाने-पीने के साथ अच्छी कोठी बनाने के लिए भी दबाव बना रही थी। जिसके कहने के बाद उसने नया घर बनाना शुरू कर दिया था। जो 28 अगस्त को घर का नर्मिाण आरसीसी लेटर तक पहुंचा हुआ है। लेंटर लगाने के लिए उसी दिन शाम के 8 बजे अपनी पत्नी को कार में बिठाकर एक लाख की राशि लेने ससुराल पहुंचा था। लेकिन खाना खाने के बाद रात्रि 10 बजे वापस भूना आ रहा था तो कार को सीधी फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर में गिरा दिया। हालांकि मासूम बच्चे को बचाने के लिए उसने कोशिश की मगर सुमन ने उसे अपने से अलग नहीं होने दिया।

अफसर कॉलोनी भूना निवासी मनोज कुमार सोनी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए पिछले कई महीनों से योजना बना रहा था। उसी के चलते 28 अगस्त को सुमन के पिता से घर निर्माण के लिए एक लाख रुपये लेने के दौरान वापसी में गाड़ी नहर में डालने की दिमाग में बिठा ली थी। तीनों ही बच्चो को घर पर छोड़ कर जाना चाहता था। इसलिए भूना से जब नरवाना के लिए चले तो सबसे छोटे ढाई वर्षीय बेटे बीर सोनी को तीन बार कार से नीचे उतार दिया था। मगर उसकी पत्नी सुमन ने जबरदस्ती बेटे को साथ ले लिया। क्योंकि वह अपने मासूम बेटे को किसी भी कीमत पर मारना नहीं चाहते थे। कार के नहर में गिरने के बाद भी अपनी व बच्चे की जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। मगर उसे बचा नहीं पाया।

डीएसपी अजायब सिंह व थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने मनोज सोनी के बदलते हुए बयान सुमन व मासूम बच्चे की हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। भाखड़ा नहर में कार उलटी दिशा में जाकर क्यों गिरी, कार डिवाइडर से क्यों नहीं टकराई, कार का अगला हिस्सा नहर में टकराना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ। कार में एसी चल रहा था तो दोनों अगले शीशे खुले क्यों थे। कार को नहर पट्डी के साथ धीरे से डाला गया था। नहर से निकलने के बाद अपने फोन से मनोज ने बात की थी। पुलिस कई गाड़ी आने के बाद बेहोश होने का ड्रामा क्यों किया, जबकि पहले बिलकुल ठीक था। इनसे अलग भी कई सवाल संदिग्ध थे। लेकिन पुलिस ने घटना के दस दिनों के अंदर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

पुलिस उप अधीक्षक अजायब सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि भाखड़ा नहर में 28 अगस्त की रात्रि को कार गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई थी जो एक साजिश का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपी मनोज सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटनाक्रम से पर्दा उठ गया है। जिसने अपनी पत्नी व बच्चे की हत्या की साजिश रची थी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National