आज जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें, जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

  1. Home
  2. NATIONAL

आज जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें, जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

आज जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें, जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा


तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले दस माह से किसानों का आंदोलन जारी है। अब आंदोलन में तेजी लाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। जिसकी तैयारियां किसान संगठनों ने पूरी कर ली हैं, साथ ही किसान संयुक्त मोर्चा के समर्थन में आढ़ती, व्यापारी, मजदूर व कर्मचारी संगठन भी उतरे हुए हैं। जिसके चलते नेशनल व स्टेट हाईवे जाम किए जाएंगे और रेलवे ट्रेकों को भी बाधित किया जाएगा। दिनभर किसानों के अलावा विभिन्न संगठन धरने व रोष प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा के सभी जिलों में किसानों ने स्टेट व नेशनल हाईवे पर जाम लगाने के स्थान निर्धारित किए गए हैं। भारत बंद के दौरान शांति बनी रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने आमजन को एडवाइजरी जारी कर जाम के दौरान विभिन्न सड़कों व राजमार्गों पर यात्रा न करने की सलाह दी है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ डीएसपी अपने-अपने इलाकों में गश्त करेंगे और इलाकों पर नजर बनाए रखेंगे। संवदेनशील संस्थानों पर पैरा मिल्ट्री फोर्स को तैनात किया गया है। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10 घंटे रहेगा बंद तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले लगभग दस माह से लगातार आंदोलनरत हैं। किसान संयुक्त मोर्चा ने सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। जिसकी तैयारियां किसान संगठनों ने पूरी कर ली है। क्या रहेगा बंद हरियाणा में 27 सितंबर को सभी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को 10 घंटे यानी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लॉक किया जाएगा। सोमवार सुबह सभी स्टेट, नेशनल हाईवे व अन्य मार्मों पर किसान जाम लगाकर विरोध जताएंगे। इसी प्रकार रेलवे ट्रेकों को भी बाधित किया जाएगा और विरोध जताया जाएगा। किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बाजार शाम चार बजे तक बंद रहेगा। जबकि अनाज मंडियां शाम तक बंद रखी जाएंगी। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी बंद रहेगी। सरकार के सभी दफ्तर और संस्थाएं भी बंद रहेंगे। मार्केट, दुकान, मॉल, उद्योग भी बंद रहेंगे। स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवाया जा सकता है। किसान कोई भी सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं करने देंगे

क्या खुला रहेगा

किसानों ने कहा है कि भारत बंद के दौरान अस्पताल, दवा की दुकानें और एंबुलेंस समेत अन्य मेडिकल से जुड़ी सेवाओं में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी। अगर किसी छात्र को परीक्षा देने या इंटरव्यू के लिए जाना है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। कोरोना से जुड़ी सेवाओं को भी बाधित नहीं किया जाएगा। फायर ब्रिगेड, व्यक्तिगत इमरजेंसी जैसी किसी भी घटना से जुड़े कार्यक्रमों और कार्यों को नहीं रोका जाएगा। किसानों का दावा है कि इस आंदोलन में किसी भी तरह की हिंसा और तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। पुलिस बल अलर्ट पर, बुनियादी संसाधनों को किया तैनात किसानों के 27 सितम्बर के प्रस्तावित भारत बंद से निपटने के लिए पुलिस ने तमाम पुख्ता प्रबंध किए है। ताकि शांति व कानून व्यवस्था बनाई रखी जा सके और आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। प्रत्येक डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ एक-एक डयूटी मैजिस्टेट को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सभी फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, क्रेनों को भी नजदीकी स्थल पर तैयार रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे किसी व्यक्ति को बोतल व कैनी में तेल न दें। पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जरूरी न हो तो न निकलें सड़कों पर किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा सोमवार को भारत बंद आह्वान को देखते हुए पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें साफ कहा गया है कि भारत बंद आह्वान के चलते राजमार्गों पर यात्रा करते समय यातायात अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। भारत बंद को देखते हुए जब तब जरूरी न हो तब तक अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। पुलिस द्वारा किसानों से अपील की गई है कि विपरित परिस्थितियों में जाम में फंसे बीमार या फिर एम्बुलेंस को रास्ता जरूर दें।


Around The Web

Uttar Pradesh

National