टोल प्लाजा खुलते ही हरियाणा और पंजाब में बढ़ेंगी टोल की दरें, जानें क्‍या होंगे नए रेट

  1. Home
  2. NATIONAL

टोल प्लाजा खुलते ही हरियाणा और पंजाब में बढ़ेंगी टोल की दरें, जानें क्‍या होंगे नए रेट

टोल प्लाजा खुलते ही हरियाणा और पंजाब में बढ़ेंगी टोल की दरें, जानें क्‍या होंगे नए रेट


अभी भले ही टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान नहीं हो रहा, लेकिन टोल खुलते ही नई दरें लागू हो जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने एक सितंबर 2021 से हरियाणा के दो और पंजाब के एक टोल प्लाजा पर रेट में वृद्धि कर दी है।टाेल प्लाजा खुलने के बाद नई दिल्ली से अमृतसर और नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर महंगा हो जाएगा। इसमें अच्छी बात यह रहेगी कि कार-जीप की सिंगल यात्रा में कोई वृद्धि नहीं होगी। मंथली पास की राशि में भी बढ़ाेतरी की गई है। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, उनका सफर और भी महंगा हो जाएगा। इस बार फिर कामर्शियल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका असर माल ढुलाई पर दिख सकता है। हालांकि, अभी टोल प्लाजा पर बेरोक-टाेक वाहनों का फ्री निकलना जारी है। यहां लगने वाली लंबी लाइन से भी फिलहाल राहत है।बता दें पानीपत-जालंधर तक 291 किलोमीटर सिक्स लेन करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सोमा कंपनी के बीच मई 2008 में कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ था। सन 2009 में टेंडर हुआ था। इसका काम 2011 में पूरा होना था। जमीन अधिग्रहण और खनन पर रोक के कारण प्रोजेक्ट में देरी होती रही। इस प्रोजेक्ट में सन 2024 तक टोल लिया जाना था जिसे अब और बढ़ाया जा सकता है। अब तीनों टोल पर साेमा कंपनी की जगह एनएचएआइ खुद ही सुपरविजन कर रही है।टाेल के रेटाें में वृद्धि सालना एग्रीमेंंट के तहत की गई है। दिसंबर 2020 से घरौंडा और अंबाला में टोल नहीं लिया जा रहा है, जबकि अक्टूबर 2020 से पंजाब के लाडोवाल में टोल फ्री हुआ पड़ा है। उधर, एनएचएआइ के रीजनल आफिसर राकेश ने कहा कि करीब 7 फीसद तक वृद्धि की गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National