हरियाणा में दर्दनाक हादसा, प्लाई फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आया युवक, शरीर के हुए छोटे-छोटे टुकड़े

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, प्लाई फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आया युवक, शरीर के हुए छोटे-छोटे टुकड़े

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, प्लाई फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आया युवक, शरीर के हुए छोटे-छोटे टुकड़े


यमुनानगर। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, लेकिन एक हादसा यमुनानगर जिले में सोमवार को प्लाई फैक्ट्री में हो गया, जिसमें एक युवक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने देखा वो दहल गया। दरअसल यहां थाना सदर जगाधरी के क्षेत्र अहलुवाला में प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाला युवक की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।  बता दें कि युवक कमलजीत पत्ता काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था।  इसी दौरान कमलजीत मशीन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते कमलजीत के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए।  

 कमलजीत पिछले कई सालों से प्लाई की चिपर पत्ता फैक्ट्री में काम कर रहा था। सोमवार को जब वह मशीन पर काम कर रहा था तो अचानक से मशीन में हाथ चले जाने के बाद मशीन ने कमलजीत को अपनी तरफ खींच लिया और मशीन में चले जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं हादसा होते ही आस-पास काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी सूचना कमलजीत के परिजनों व पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

वहीं मृतक कमलजीत के परिजनों का कहना है कि उनके पास फोन गया था कि कमलजीत मशीन में आ गया है। जब यहां आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे पड़े थे। हमको भी नहीं पता कि यह सब अचानक से कैसे हुआ। मृतक कमलजीत की उम्र 42 साल बताई जा रही है। वहीं उसके परिवार में तीन बच्चे भी है। गौरतलब है कि कमलजीत पिछले कई सालों से इसी फैक्ट्री में काम कर रहा था। लेकिन सोमवार को अचानक ये हादसा होने से कमलजीत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

वहीं पर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि उनको सूचना मिली थी कि एक प्लाई फैक्ट्री में लेबर के एक व्यक्ति की मशीन में आ जाने से मौत हो गई। मौके पर आकर देखा तो मृतक व्यक्ति के शरीर के चिथड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। जांच अधिकारी ने कहा कि परिजन जो भी बयान देंगे उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह पिछले कई सालों से इस फैक्ट्री में कार्य कर रहे हैं। लेकिन आज जब वह इस मशीन पर काम कर रहा था तो अचानक से मशीन में आ गया। जब तक किसी का ध्यान जाता, तब तक कमलजीत के मशीन में आ जाने से शरीर के टुकड़े टुकड़े हो चुके थे। हम लोगों ने भागकर मशीन को बंद किया और उसके बाद उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी

Around The Web

Uttar Pradesh

National