एक दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पर ही यात्रा का दी जाए इजाजत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

एक दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पर ही यात्रा का दी जाए इजाजत

एक दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पर ही यात्रा का दी जाए इजाजत


एक दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पर ही यात्रा का दी जाए इजाजत
गोहाना:
 रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा वर्चुअल मीटिंग हुई। यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग की कि एक दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पर ही लोगों को हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा की इजाजत दी जाए। रोडवेज कर्मचारियों का कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल कर उनका 50 लाख रुपये का बीमा करवाया जाए।
 यूनियन के राज्य प्रधान ओमप्रकाश गे्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा मान कर उनको 50 लाख की बीमा पालिसी में शामिल किया है। ग्रेवाल ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की कर्मचारी भी महामारी के दौर में दिन रात न केवल यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा रहे हैं बल्कि पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ड्यूटी भी रहे हैं। दूसरी तरह में संक्रमितों की टूटती सांस की डोर को बचाने के लिए उड़ीसा से आक्सीजन के टैंकर ला रहे हैं। ऐसे में सरकार रोडवेज कर्मचारियों भी बीमा करवाए। सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाए। चालकों व परिचालकों के लिए बस में अलग से केबिन बनाए जाए। मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए। कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बनाया जाए। बैठक में यूनियन के महासचिव पहल सिंह तंवर, दिलबाग मलिक, मनजीत पहल, महावीर संधु ,रणबीर गहलोत, जयवीर घणघस, फूल कुमर, दीपक बलहारा, जयपाल, उधम सिंह आदि शामिल हुए। 

COVID NEGTIVE REPORT IN HARYANA ROADWAYS

Around The Web

Uttar Pradesh

National