50-50 हजार रुपये के दो और इनामी गिरफ्तार

  1. Home
  2. NATIONAL

50-50 हजार रुपये के दो और इनामी गिरफ्तार

50-50 हजार रुपये के दो और इनामी गिरफ्तार


सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के दो वांछित इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में कैथल पुलिस अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-दो की टीम ने पेपर लीक मामले में सोमवार को इनामी आरोपी निहाल सिंह निवासी ढाणी खुशहाल जिला भिवानी और रमेश निवासी खुड़ाना जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी निहाल सिंह ने पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नरेंद्र से आंसर-की प्राप्त की थी और फिर उसके द्वारा आगे कुछ अभ्यर्थियों को आंसर-की उपलब्ध करवाई थी।  एसपी ने बताया कि चार अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र की ओर से आयोजित बैठक में आरोपी रमेश भी शामिल रहा। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की ओर से उक्त मामले में वांछित दो आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये इनाम और नौ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कैथल पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के चार इनामी आरोपी और दो लाख रुपये के एक इनामी अपराधी मुजफ्फर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फर से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है। वहीं दो लाख रुपये का एक अन्य इनामी मुहम्मद अफजल डार अभी फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National